John Cena: WWE में इन दिनों रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कुछ समय पहले उम्मीद की जा रही थी कि द रॉक (The Rock) वापसी कर इस साल मेनिया में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज कर सकते हैं। मगर इस मैच के होने की संभावनाएं अब बहुत कम हैं, लेकिन जॉन सीना (John Cena) को WrestleMania में मैच दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।WWE ने पिछले कुछ समय में ऑस्टिन थ्योरी को अगले जॉन सीना के रूप में बिल्ड करने की कोशिश की है और इस साल मेनिया में उनकी धमाकेदार भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है। अब दिग्गज रेसलर कर्ट एंगल ने The Kurt Angle Show पर इस मैच के संबंध में राय देते हुए कहा:"जॉन सीना वापसी की तलाश में हैं और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उनका मैच धमाकेदार रहेगा। थ्योरी उनकी कड़ी परीक्षा लेने का दम रखते हैं। मैं उन्हें इन-रिंग परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा मानता हूं और वो जॉन के अच्छे अपोनेंट साबित होंगे।"Austin Theory@_Theory1@JohnCena has always been my inspiration not just in wrestling but in life. I modeled my life at a very young age on what I seen him present on TV. Watching him was always my escape when things weren’t going so good in my life. He is without a doubt a true role model.4544380@JohnCena has always been my inspiration not just in wrestling but in life. I modeled my life at a very young age on what I seen him present on TV. Watching him was always my escape when things weren’t going so good in my life. He is without a doubt a true role model. https://t.co/1fKBMrAG5PWWE दिग्गज John Cena ने हाल ही में SmackDown में मैच लड़ादिसंबर 2022 में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन टीम बनाकर मैच लड़ने वाले थे, लेकिन उनके खिलाफ खड़े केविन ओवेंस के पास कोई पार्टनर नहीं था। इस बीच John Cena ने खुद को ओवेंस का मिस्ट्री पार्टनर बताया। SmackDown के आखिरी एपिसोड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जहां द चैम्प ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के साथ मिलकर बड़ी जीत दर्ज की।WWE on FOX@WWEonFOXJOHN CENA ACCEPTS KEVIN OWEN'S OFFER!@JohnCena @FightOwensFight #SmackDown76751108JOHN CENA ACCEPTS KEVIN OWEN'S OFFER!@JohnCena @FightOwensFight #SmackDown https://t.co/5dxNbrfY0gउसके बाद उन्हें WWE टीवी पर नहीं देखा गया है, लेकिन अब उम्मीद चरम पर है कि वो WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच लड़ते दिखाई देंगे। जैसे हाल ही में द अंडरटेकर ने अपनी विरासत ब्रे वायट के हाथों में सौंपी थी, काफी हद तक संभव है कि John Cena भी अपनी लिगेसी थ्योरी के हाथों में सौंप सकते हैं। ये WrestleMania में 2020 के बाद उनका सबसे पहला मैच होगा, जहां उन्हें द फीन्ड के खिलाफ फायरफ्लाई फनहाउस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।