Kurt Angle: WWE में कर्ट एंगल (Kurt Angle) का करियर शानदार रहा। इससे पहले ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर वो चर्चा में आ गए थे। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने भी इसका फायदा उठाया और WWE में उनकी एंट्री करा दी। शुरूआत में ही विंस ने कर्ट एंगल को जमकर पुश दिया। कर्ट एंगल भी विंस के भरोसे पर खरे उतरे और खूब नाम कमाया। कर्ट एंगल ने अब विंस मैकमैहन द्वारा दिए गए इस पुश के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें शुरूआत से ही तगड़ा पुश दिया गया था।WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने विंस मैकमैहन को लेकर दिया बड़ा बयानWWE के बाहर भी कर्ट एंगल ने बहुत सफलता हासिल की। इन रिंग डेब्यू के तीन साल बाद ही वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए थे। Kurt Angle show में बात करते हुए कर्ट एंगल ने कहा,यूरोपियन चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। इससे मुझे और मेरे कैरेक्टर को बहुत फायदा मिला। मेरी शुरूआत गोल्ड मेडल जीतने से हुई थी। शुरूआत में ही 25 मेडल मेरे पास आ गए थे। इसके बाद विंस मैकमैहन से मेरी बात हुई और उन्होंने सराहना की। विंस मैकमैहन ने कहा कि अब तुम्हें लगातार टाइटल जीतना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितने टाइटल तुम जीतोगे उतना फायदा होगा। इस वजह से ही विंस ने मुझे पुश दिया। विंस के साथ काम करने में मुझे मजा आया। ये अनुभव कभी नहीं भूल सकता हूं। उनकी वजह से भी मेरे कैरेक्टर में लगातार बदलाव हुआ।The Kurt Angle Show@TheAnglePod"Chris was the most intense wrestler I've ever been in the ring with." - @RealKurtAngleIt's Your Olympic Hero Vs. The Rabid Wolverine in a contest between submission specialists#TAP: UNFORGIVEN 2002 is available for ad-free access exclusively on AdFreeShows.com31"Chris was the most intense wrestler I've ever been in the ring with." - @RealKurtAngleIt's Your Olympic Hero Vs. The Rabid Wolverine in a contest between submission specialists#TAP: UNFORGIVEN 2002 is available for ad-free access exclusively on AdFreeShows.com https://t.co/uVtoiPBIn7कर्ट एंगल ने नवंबर 1999 में WWE रिंग में डेब्यू किया था इसके तीन महीने बाद ही वो अपना पहला टाइटल कंपनी में जीत गए थे। इसके बाद कर्ट एंगल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कई कारनामे किए। फैंस ने भी कर्ट एंगल को बहुत सपोर्ट किया। कुछ साल पहले कर्ट एंगल ने रेसलिंग से रिटायटरमेंट ले लिया था। इस साल की शुरूआत में उनकी वापसी की खबरें सामने आई थी लेकिन बाद में एंगल ने खुद ही इस बात को नकार दिया था।The Kurt Angle Show@TheAnglePodWhat do you want to be discussed on #TAP next year? Kurt Angle is looking for your feedback on what you want to hear from him in 2023!295What do you want to be discussed on #TAP next year? Kurt Angle is looking for your feedback on what you want to hear from him in 2023! https://t.co/0mBlQLzT8aWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।