WWE दिग्गज ने Roman Reigns vs Cody Rhodes अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

wrestlemania 39 roman reigns vs cody rhodes
दिग्गज ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच की भविष्यवाणी की

WWE: WWE WrestleMania 39 बेहद करीब आ गया है, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा। अब तक काफी लोगों ने रोड्स की जीत की उम्मीद जताई है, लेकिन दिग्गज रेसलर, कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने अपनी राय देते हुए बताया कि रेसलमेनिया (WrestleMania) मेन इवेंट में किसकी जीत होनी चाहिए।

Rewind Recap Relive पॉडकास्ट पर कर्ट एंगल ने Roman Reigns vs कोडी रोड्स मैच पर चर्चा करते हुए कहा:

"मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं कि WrestleMania में कोडी रोड्स की जीत होगी। रोमन 2 सालों से ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं, वहीं रोड्स को इस समय जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। उन्हें कोई ऐसा रेसलर चाहिए था जो कंपनी को पुनर्जीवित कर सके और कोडी ऐसा करने में सफल हो रहे हैं। उनके हाथों रोमन रेंस की हार होना WWE यूनिवर्स के लिए बहुत बड़ी बात होगी।"
It’s here and it’s true! 🏅 the FULL interview w/ @RealKurtAngle is out 👉 youtu.be/X_Ew53_BJRg 👈 We talk🔴 Brock Lesnar possibly retiring⚪️ John Cena and the Rap Battle🔵 If Kurt wants a “Last Match”And much more! Give it a watch #WrestlingCommunity https://t.co/lcWgPdorhL

WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने कहा AEW ने कोडी रोड्स को फेम दिलाया

कर्ट एंगल ने इसी पॉडकास्ट पर ये भी कहा कि कोडी रोड्स पहले भी इतने ही टैलेंटेड थे, लेकिन WWE ने कभी उन्हें अच्छे तरीके से बुक नहीं किया। पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की नज़र में AEW ने रोड्स को दुनिया भर में पहचान दिलाई है।

एंगल ने कहा:

"कोडी रोड्स के पास कभी टैलेंट की कमी नहीं रही। उन्होंने बहुत छोटी उम्र में रेसलिंग शुरू कर दी थी और वो पहले भी प्रतिभा के धनी थे और आज भी हैं, लेकिन कंपनी ने उन्हें अच्छे तरीके से बुक नहीं किया। उन्होंने AEW में जाकर दुनिया भर में पहचान हासिल करते हुए खूब लोकप्रियता पाई है। अब यहां वापस आने के बाद कंपनी उन्हें ठीक तरीके से बुक कर रही है। कोडी, टैलेंट के मामले में अपने पिता और भाई से कम नहीं हैं और शायद उनसे बेहतर भी हो सकते हैं।"
In many respects I’m alone out there, but also I’m not…carry it with you, all of it #WrestleMania @WWE @SoFiStadium https://t.co/IYJDoWsRPL

कोडी रोड्स ने Raw के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ को हराकर WrestleMania 39 से पूर्व जरूर रोमन रेंस पर मानसिक बढ़त प्राप्त कर ली होगी। वहीं इस हफ्ते SmackDown में उनका ट्राइबल चीफ के साथ फेस-ऑफ होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment