Kurt Angle: हाल ही में कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने WWE में अपने अंतिम मैच के बारे में बात की। रेसलमेनिया (WrestleMania) 35 में एंगल ने अपना अंतिम मैच बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के खिलाफ लड़ा था। कहा गया था कि ये कर्ट के करियर का अंतिम मैच होगा। हालांकि अब ऐसा नहीं लग रहा है। कई बार उनकी वापसी को लेकर खबर सामने आती रहती है।WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने दिया बहुत बड़ा बयानपहले कहा गया था कि वो अपना अंतिम मैच जॉन सीना के खिलाफ लड़ेंगे। इस प्लान को विंस मैकमैहन ने रद्द कर दिया था। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए एक अंतिम मैच को लेकर कर्ट एंगल ने बयान दिया। उन्होंने कहा,मुझे नहीं लगता कि अब ये हो पाएगा। पांच महीने पहले मेरे घुटने की सर्जरी हुई थी। अब मैं ठीक हूं। मुझे लगता है कि मेरा करियर शानदार रहा। मुझे अपने ऊपर गर्व हैं। अगर मैं अंतिम मैच के लिए वापसी करूंगा तो टैग टीम मुकाबला होगा। कुछ ऐसा ही रिक फ्लेयर ने किया था। अब इस बारे में ज्यादा खुलासा मैं नहीं करूंगा। अब मैं वैसा रेसलर नहीं रहा जैसा पहले था। अगर मैं अंतिम मैच लड़ने का निर्णय लूंगा तो फिर किसी यंग सुपरस्टार का सामना करूंगा। मैच को आगे बढ़ाने में यंग सुपरस्टार मेरा साथ देगा। मैं फिर से कहूंगा कि ये टैग टीम मैच होगा। इसका खुलासा अभी नहीं करूंगा।मुकाबले के बारे में अभी कहना बहुत मुश्किल होगा। मैं फैंस को इस बारे में पहले ही कह चुका हूं। मैं अब रेसलिंग नहीं कर पाऊंगा। फिर भी अगर मेरा मुकाबला होगा तो सभी देखना जरूर। मैं बहुत ईमानदार हूं। इस वजह से कह रहा हूं कि अब मुझसे रेसलिंग नहीं हो पाएगी। हां टैग टीम मैच जरूर हो सकता है।अब देखना होगा कि फ्यूचर में कर्ट एंगल अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे या नहीं। फैंस चाहते हैं कि उनकी वापसी जरूर होनी चाहिए। अगर वो वापसी करेंगे तो फिर फैंस के लिए ये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowKurt Angle with the IWGP Heavyweight 3rd Belt Championship & TNA Heavyweight Championship.2034182WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।