WWE: WWE WrestleMania 39 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन अंत में उन्हें सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के इंटरफेरेंस के कारण हार झेलनी पड़ी। अब दिग्गज रेसलर कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने इस मैच के परिणाम पर आपत्ति जताते हुए बड़ा बयान दिया है।
कर्ट एंगल ने अपने पॉडकास्ट, The Kurt Angle Show पर Roman Reigns के टाइटल रन पर चर्चा करते हुए कहा:
"मैं रोमन रेंस की बुराई नहीं करना चाहता क्योंकि वो इस समय अपने करियर के चरम पर हैं। हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जहां किसी रेसलर का 3 सालों तक चैंपियन बने रहना बहुत लंबा समय प्रतीत होता है। उनकी बुकिंग को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो अभी कई सालों तक चैंपियन बने रहेंगे। वो कभी-कभी हफ्ते में एक या कभी 2 बार भी अपीयरेंस देते हैं।"
एंगल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:
"मुझे नहीं लगता कि रेटिंग्स में कोई गिरावट आएगी, लेकिन इतना जरूर मानता हूं कि काफी लोग WWE के प्रति रुचि खो देंगे क्योंकि कंपनी अन्य बड़े रेसलर्स को तैयार नहीं कर रही है। रोमन के पास मौका है कि वो कंपनी को अगला बड़ा सुपरस्टार बनाकर दें और वो कोडी रोड्स को मेगास्टार बना सकते थे। कोडी पहले ही बड़े स्टार हैं, लेकिन WrestleMania में जीत से वो मेगास्टार बन जाते।"
Kurt Angle ने WWE WrestleMania 19 में Brock Lesnar को मेगास्टार बनने में मदद की
कर्ट एंगल भी खुद को रोमन रेंस जैसी स्थिति में खड़ा पा चुके हैं। WrestleMania 19 से कुछ महीने पूर्व वो ब्रॉक लैसनर के साथी के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन आगे चलकर उनकी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हुई। इसी दुश्मनी के कारण उनका WrestleMania 19 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक किया गया।
एंगल पहले ही एक बड़े सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर चुके थे और 2003 के मेनिया में एंगल vs लैसनर मैच 21 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला जिसमें हॉल ऑफ फेमर ने द बीस्ट को मजबूत दिखाकर मेगास्टार बनाने में बहुत अहम योगदान दिया था। WrestleMania 39 में रोड्स भी मेगास्टार बन सकते थे, लेकिन कंपनी ने कुछ और ही प्लान तैयार किए हुए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।