Roman Reigns: WWE Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज करने का फैसला लिया है।अब दिग्गज रेसलर कर्ट एंगल ने अपने The Kurt Angle Show में कहा है कि वो रोड्स की Roman Reigns जीत की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं उन्हें रिया रिप्ली की शार्लेट फ्लेयर पर जीत से कोई हैरानी नहीं होगी। एंगल ने कहा:"मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि रोमन रेंस और शार्लेट फ्लेयर के मैच धमाकेदार रहने वाले हैं। मैं कोडी रोड्स की ट्राइबल चीफ पर जीत की उम्मीद कर रहा हूं और मुझे रिया रिप्ली के चैंपियन बनने पर भी हैरानी नहीं होगी। वो उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं और पिछले कुछ समय में उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया है। इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।"Cody Rhodes@CodyRhodesGonna’ be the wildest chapter in an amazing book one day, whoever writes it The best time in the sport twitter.com/walkwithethano…Daddy Ass Every Wednesday ✂️@WalkWithEthanosIf you showed this to a wrestling fan 2 years ago, they would think you were crazy. #WWE #SmackDown #WrestleMania8252635If you showed this to a wrestling fan 2 years ago, they would think you were crazy. #WWE #SmackDown #WrestleMania https://t.co/OFlbCmHsDpGonna’ be the wildest chapter in an amazing book one day, whoever writes it The best time in the sport twitter.com/walkwithethano…क्या WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns को हराकर इतिहास रचेंगे Cody Rhodes?पिछले करीब 3 सालों में Roman Reigns को कोई हरा नहीं पाया है। अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और गोल्डबर्ग समेत कई दिग्गजों को मात देकर अपने टाइटल को डिफेंड किया है।दूसरी ओर द अमेरिकन नाइटमेयर की बात करें तो वो इस समय Raw के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार हैं और काफी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो WrestleMania में ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं। उन्होंने पिछले साल सैथ रॉलिंस को लगातार 3 बड़े मैचों में मात दी थी, वहीं वापसी के बाद Royal Rumble जीत ने उन्हें शानदार मोमेंटम प्रदान किया है।WWE@WWEAfter winning the 2023 #RoyalRumble Match, The American Nightmare @CodyRhodes prepares to make his dream come true at #WrestleMania.#WWERaw1259204After winning the 2023 #RoyalRumble Match, The American Nightmare @CodyRhodes prepares to make his dream come true at #WrestleMania.#WWERaw https://t.co/7LBx6gILccWWE चैंपियनशिप ने कोडी रोड्स की कंपनी में वापसी में अहम भूमिका निभाई है क्योंकि रिटर्न के समय उन्होंने वादा किया था कि उनके पिता डस्टी रोड्स तो वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन वो इस बेल्ट को जरूर जीतेंगे। वापसी के बाद उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली है और संभव है कि वो इस बार भी अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखते हुए WrestleMania 39 में इतिहास रचेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।