WWE: WWE Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) का स्टील केज मैच हुआ। मैच के अंतिम क्षणों में दिग्गज सुपरस्टार लीटा (Lita) ने वापसी कर बैकी को जीत दर्ज करने में मदद की। इस दौरान उन्हें रिंग में खड़े होकर एकसाथ जीत को सेलिब्रेट करते देखा गया। View this post on Instagram Instagram Postशो के समाप्त होने के कुछ देर बाद लीटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। लीटा द्वारा शेयर की गई वीडियो क्लिप में उन्हें बेली के चेहरे पर केज के दरवाजे को मारते देखा जा सकता है। उन्होंने अपनी स्टोरी के कैप्शन में लिखा:"जब आपको मौका मिले तो आपको दरवाजे को उसके चेहरे पर देकर मारना चाहिए।"लीटा ने इंस्टाग्राम पर दिलचस्प स्टोरी शेयर कीआपको बता दें कि लीटा और बैकी लिंच को साथ देख कर काफी लोग उम्मीद करने लगे हैं कि बहुत जल्द उन्हें एक टीम के रूप में मैच लड़ते देखा जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में द डैमेज कंट्रोल के खिलाफ बैकी और लीटा को ट्रिश स्ट्रेटस का साथ मिल सकता है।WWE में दुश्मन हुआ करती थीं Becky Lynch और Litaलीटा को Becky Lynch के बचाव में वापसी करते देख काफी फैंस चौंक उठे थे क्योंकि करीब एक साल पहले दोनों एक-दूसरे की दुश्मन थीं। Elimination Chamber 2022 में लीटा ने बैकी को उनके Raw विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहीं।बैकी आगे चलकर WrestleMania 38 में बियांका ब्लेयर के हाथों Raw विमेंस चैंपियनशिप गंवा बैठीं। अब पिछले काफी समय से द मैन की दुश्मनी बेली से चल रही है, जिन्हें इयो स्काई और डकोटा काई का साथ मिल रहा है, लेकिन उनसे निपटने के लिए बैकी को भी किसी साथी की जरूरत थी।अब उन्हें लीटा के रूप में एक लिजेंड का साथ मिला है और देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते Raw में द डैमेज कंट्रोल किस तरह से अपना बदला पूरा करने की कोशिश करता है। वहीं ये भी देखने योग्य बात होगी कि बेली, लीटा को सबक सिखाने के लिए क्या पैंतरा अपनाती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।