Shinsuke Nakamura: इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए थे। उन्होंने Raw में हुए मुकाबले में जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में जीत के बाद WWE हॉल ऑफ फेमर मडुसा (Madusa) ने उनकी तारीफ की है। करीब 6 महीने तक लाइव टीवी से दूर रहने के बाद शिंस्के नाकामुरा ने इस साल अप्रैल में वापसी की थी। वापसी के बाद से ही WWE उन्हें काफी अच्छी तरह से बुक कर रहा है। वो अहम मैचों का हिस्सा बने हुए हैं और इससे फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। इस हफ्ते Raw में WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा का सामना ब्रॉन्सन रीड से हुआ था। इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा ने जीत हासिल की थी। इस मैच में उनके इन-रिंग वर्क से WWE हॉल ऑफ फेमर मडुसा भी काफी ज्यादा प्रभावित नज़र आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर नाकामुरा की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने ट्वीट करके कहा,"शानदार तरीके से मूव लगाया। आप कितने अच्छे इन-रिंग वर्कर हैं।"Madusa/AlundraBlayze@Madusa_rocksGreat execution such a great worker! twitter.com/puroresuflow/s…Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowThe Slow Motion on this Kinshasa from Shinsuke Nakamura is BRUTAL as F*CK from this week’s RAW (05.29.2023)363The Slow Motion on this Kinshasa from Shinsuke Nakamura is BRUTAL as F*CK from this week’s RAW (05.29.2023)https://t.co/1TQERYzQl3Great execution 🔥 such a great worker! twitter.com/puroresuflow/s…वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार हैं WWE सुपरस्टार Shinsuke Nakamuraब्रॉन्सन रीड के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने मेंस Money in the Bank लैडर मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है। Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट इस बार 1 जुलाई को लंदन में होगा। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये उनका चैंपियनशिप जीतने की तरफ पहला कदम है।बता दें कि 2016 में WWE ने शिंस्के नाकामुरा को साइन किया था। लिमिटेड प्रोमो स्किल होने के बाद भी फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस उनके इन-रिंग वर्क और कैरेक्टर को पसंद करते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि WWE उन्हें एक बार फिर से पुश दे सकता है। शिंस्के नाकामुरा के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हमें कई यादगार मैच और स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।