Booker T: WWE WrestleMania 39 में ऐज (Edge) और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच तगड़ा Hell in a Cell मैच होगा। इस मैच में बहुत एक्शन फैंस को देखने को मिलेगा। मुकाबले का नतीजा किसकी तरफ जाएगा ये भी बताना बहुत मुश्किल है। खैर WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी (Booker T) ने इस मैच को लेकर अपनी बात रखी है। Hall of Fame पॉडकास्ट में बुकर टी ने ऐज और फिन बैलर के बीच होने वाले मैच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, फिन बैलर के साथ Hell in a Cell मैच, हैल में जाने का ये एक शानदार तरीका है। आप इन दोनों फाइटर्स को जानते हो, ये इस तरह लड़ेंगे कि दोनों के बीच अंतिम फाइट होगी, इसके बाद वो अपने दस्ताने निकालेंगे, अब इसके बाद दोनों को रिंग में छोड़ दो। ये ऐज के लिए एक खास पल हो सकता है। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 39 में किसकी होगी हार?WrestleMania 39 शायद ऐज का अंतिम हो सकता है। इसके बाद शायद वो इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। इस लिहाज से ही बुकर टी ने कहा है कि उनके लिए खास पल होगा। वैसे उन्होंने बता दिया कि बैलर की जीत हो सकती है। बैलर को उनकी वजह से फायदा मिल सकता है। Hell in a Cell मैच में आजतक फिन बैलर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐज को बहुत दिक्कत उनके खिलाफ हो सकती है। ऐज को कड़ी टक्कर बैलर द्वारा मिलेगी। इस तरह के मैचों में फिन बहुत अच्छा काम करते हैं। वैसे भी दोनों के कैरेक्टर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐज को डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली से भी सावधान रहना पड़ेगा। जजमेंट डे के ये सदस्य मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं। वैसे एक बात तो तय है कि इस मैच का अंत आसान तरीके से नहीं होगा। कुछ ना कुछ बवाल जरूर देखने को मिलेगा। इन दोनों की राइवलरी को भी कंपनी ने अभी तक अच्छे अंदाज में बिल्ड किया है। अब देखना होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या रहेगा। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।