WCW और WWE में दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) का बहुत बड़ा नाम रहा। WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) ने इस बार गोल्डबर्ग को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया। एरिक बिशफ ने गोल्डबर्ग से साल 1999 में WCW चैंपियनशिप वापस लेने का कारण बताया। 83 Weeks को हाल ही में बिशफ ने इंटरव्यू दिया और WCW में गोल्डबर्ग के रन पर बात की।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई
WWE में अभी भी गोल्डबर्ग परफॉर्म कर रहे हैं। प्रो रेसलिंग में सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर गोल्डबर्ग का नाम आता है। आज भी रिंग में गोल्डबर्ग जबरदस्त काम करते हैं। WCW में गोल्डबर्ग को बहुत सफलता मिली थी। एरिक बिशफ ने गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा,
गोल्डबर्ग से WCW चैंपियनशिप लेने का कारण रहा था। हमें पैसे से मतलब नहीं था लेकिन हम ऑडियंस में बढ़ोत्तरी चाहते थे। गोल्डबर्ग ये काम नहीं कर पा रहे थे। टीवी में आपको सबसे ज्यादा जरूरत ऑडियंस की पड़ती है। कोई भी नहीं कह सकता कि हम पैसे के लिए काम रहे थेे। हम रेटिंग बढ़ाना चाहते थे और ये ही चीज़ नहीं हो रही थी। गोल्डबर्ग को लेकर हमने काफी इंतजार किया लेकिन वो ये काम नहीं कर पाए। हम लोग अपना मोमेंटम खो रहे थे। हमने बदलाव करने की सोची थी और इस वजह से ही चैंपियनशिप ली। मैं एक बात कहूंगा कि हम लोगों ने काफी अच्छा काम इसके बाद किया था।
एरिक बिशफ ने इस बार बहुत बड़ा खुलासा किया। शायद ये बात किसी को पहले पता नहीं होगी। गोल्डबर्ग ने भी इस बारे में आजतक कोई बयान नहीं दिया। गोल्डबर्ग का WWE के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 तक है। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक गोल्डबर्ग अब सिफ एक ही मैच WWE में लड़ पाएंगे। अगले साल गोल्डबर्ग WWE के किसी बड़े इवेंट में वापसी कर मैच लड़ सकते हैं। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद शायद गोल्डबर्ग दोबारा रिंग में वापसी नहीं करेंगे। WWE को अभी भी गोल्डबर्ग के आने से काफी फायदा होता है। सऊदी अरब में होने वाले WWE इवेंट्स के लिए गोल्डबर्ग ने खास कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।