WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए

WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर को हार्ट से जुड़ी समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के मुताबिक, रिक फ्लेयर की हालत गंभीर थी, जिस कारण उन्हें ICU में एडमिट कराया गया। रिक फ्लेयर को हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के बाद उनके एक जानने वाले ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "रुटिन चेकअप के लिए रिक फ्लेयर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, घबराने की कोई बात नहीं है। हम उनकी मंगेतर और इस हॉस्पिटल के स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहेंगे जो रिक की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। अभी इस मौके पर किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जाएगा। रिक चाहते हैं कि आप सभी जाएं और वीकेंड का आनंद लें। द नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी "To Be The Man" में ये बात बताई है कि उन्हें हार्ट की बीमारी है। ज्यादा शराब के सेवन की वजह से उन्हें दिल की मांसपेशियां कमजोर हो गई है। इस वजह से उनकी दिल ब्लड को अच्छे से पम्प नहीं कर पाता और दिल का दौरा पड़ने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। कई सुपरस्टार्स के उदाहरण देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें पहले भी हार्ट फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ा है। पूर्व रैसलर और कमेंटेंटर जैरी द किंग लॉलर को 2012 में टेपिंग्स के दौरान दिल का दौरा पड़ गया था। रिक फ्लेयर के रिप्रेजेंटेटिव द्वारा दी गई स्टेटमेंट से जाहिर होता है कि उनकी कंडिशन ठीक है और उम्मीद है कि वो जल्द हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगे। इस बारे में जल्द और भी बयान सामने आने की उम्मीद है। रिक फ्लेयर के परिवार के किसी सदस्य की ओर से बयान सामने नहीं आया है। रिक की बेटी शार्लेट फिलहाल WWE के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए चीन गई हुई हैं, वो इस मामले में जल्द ही बयान जारी कर सकते हैं। प्रो रैसलिंग इतिहास में रिक फ्लेयर एक बहुत प्रभावशाली और जाना माना नाम रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications