Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अन्य मेंबर्स के साथ मिलकर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। ये सब तब हुआ जब ज़ेन ने Roman Reigns को धोखा दे दिया था और इस सबके बीच जे उसो (Jey Uso) का बैकस्टेज लौट जाना भी बहुत चौंकाने वाला लम्हा रहा।जे उसो, अनोआ'ई फैमिली के अकेले मेंबर नहीं हैं जिन्हें सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस पर हुआ द ब्लडलाइन का अटैक पसंद नहीं आया। अब Sony Sports के Extra Dhamaal शो पर द उसोज़ के पिता, रिकिशी ने Royal Rumble 2023 में हुए अटैक की आलोचना करते हुए कहा:"मुझे नहीं लगता कि सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन के साथ कुछ गलत किया है। वो हमला मेरी आंखों के सामने हो रहा था, जिसे देख मैं चौंक उठा था।"WWE हॉल ऑफ फेमर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उस घटना को देख उनका पेट दर्द करने लगा था। उन्होंने बताया:"मैंने कभी किसी को इस तरह का रवैया अपनाते नहीं देखा है। मैं जानता हूं कि ये द ब्लडलाइन है, एक परिवार है और हमें खुद की रक्षा करनी है। हमें प्रो रेसलिंग में वो चीज़ें करनी होती हैं जो हमसे कहा जाता है, लेकिन Royal Rumble में हुई उस घटना को देखने के बाद मेरा पेट दर्द करने लगा था।"Sony Sports Network@SonySportsNetwk🗣️ "I was sick to my stomach" @TheRealRIKISHI criticizes @WWERomanReigns and his sons, @WWEUsos & @WWESoloSikoa after #RoyalRumble goes off air #ExtraaaDhamaal #WWEonSony132🗣️ "I was sick to my stomach" 😤@TheRealRIKISHI criticizes @WWERomanReigns and his sons, @WWEUsos & @WWESoloSikoa after #RoyalRumble goes off air 😬👀#ExtraaaDhamaal #WWEonSony https://t.co/slInQbylc2Sami Zayn बहुत जल्द WWE में Roman Reigns को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैंचूंकि Royal Rumble 2023 में सैमी ज़ेन ने Roman Reigns पर अटैक कर उन्हें धोखा दिया था, इसलिए उम्मीद बढ़ने लगी है कि Elimination Chamber 2023 में ज़ेन, ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आ सकते हैं।Sami Zayn@SamiZayn907628173https://t.co/CeDs4T9vxDअगर ज़ेन को टाइटल शॉट मिला तो भी उनकी जीत की संभावनाएं ना के बराबर होंगी क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि रोमन WrestleMania 39 में 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स से भिड़ने वाले हैं। वहीं सैमी ज़ेन शायद अब केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर परफॉर्म करते दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।