'मैं उन्हें क्लीन तरीके से हराना चाहता था' - पूर्व WWE चैंपियन ने John Cena के खिलाफ यादगार मैच को लेकर किया बड़ा दावा

john cena rvd
RVD ने जॉन सीना के साथ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

John Cena: WWE में साल 2006 में जॉन सीना (John Cena) और रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) की दुश्मनी सबके लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनी थी। उस दौरान उनका वन नाईट स्टैंड (One Night Stand 2006) में धमाकेदार मुकाबला हुआ। उस मैच को लेकर अब RVD ने कहा है कि वो John Cena को क्लीन तरीके से हराना चाहते थे।

1 of A Kind पॉडकास्ट पर RVD ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बेहतर होता कि उनकी चैंपियनशिप जीत ऐज के इंटरफेरेंस के बिना आई होती। उन्होंने कहा:

"मैं उस समय कामना कर रहा था कि ऐज बाहर आकर मुझे जीत दर्ज करने में मदद ना करें। उस समय शायद मेरा अहंकार बोल रहा था, लेकिन मैंने सोचा, 'मुझे उनके खिलाफ क्लीन जीत मिलनी चाहिए थी।' मैं अपने किरदार के चरम पर था, इसलिए मुझे किसी मदद की जरूरत नहीं थी और पूरे शो का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ था। ये बेहद चौंकाने वाला विषय है कि जब आप कुछ अच्छा सोच रहे होते हैं तो आपका शरीर, दिमाग और आत्मा भी एक ही गुण गाने लगती है।"

youtube-cover

उस WWE चैंपियनशिप मैच के अंतिम क्षणों में Edge ने John Cena पर अटैक किया था

अगर उस मैच में John Cena की जीत हुई होती तो ECW फैंस अपना आपा खो सकते थे। मैच जैसे-जैसे अपने अंत के करीब आता जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल हेल्मेट पहन कर आए ऐज ने जॉन पर जोरदार तरीके से स्पीयर लगा दिया था। रेटेड-आर सुपरस्टार के इस इंटरफेरेंस को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया था।

इस इंटरफेरेंस का RVD ने फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाया और अंत में बेहोश हो चुके रेफरी की जगह लेकर पॉल हेमन ने 3-काउंट पूरे कर RVD को विजेता घोषित किया था। RVD की इस जीत को उस मोमेंट ने भी खास बनाया जब रोस्टर के कई अन्य रेसलर्स ने बाहर आकर नए चैंपियन को अपने कंधों पर उठा लिया था। दुर्भाग्यवश इस शानदार जीत के बावजूद RVD का टाइटल रन एक महीने भी नहीं चल सका था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now