AEW Dynamite के 200वें एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर ने डेब्यू कर मचाया बवाल, अगले हफ्ते चैंपियन को करेंगे चैलेंज

rvd aew debut
RVD ने Dynamite के 200वें एपिसोड में किया AEW डेब्यू

AEW: AEW Dynamite की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और अब करीब 4 सालों बाद प्रमोशन ने इस हफ्ते Dynamite के 200वें एपिसोड का आयोजन किया। शो में कई यादगार चीज़ें हुईं, लेकिन WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) के अपीयरेंस को देख सब चौंक उठे थे।

Ad

शो के एक सैगमेंट में कंपनी में प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत जैरी लीन ने बाहर आकर मौजूदा FTW चैंपियन जंगल बॉय उर्फ जैक पैरी पर तंज कसते हुए कहा कि डॉक्टर उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं देंगे, लेकिन उनका एक दोस्त है जो जरूर लड़ना चाहेगा। तभी RVD ने एंट्री लेकर अपना प्रमोशनल डेब्यू किया और इस लम्हे को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया।

Ad

RVD और पैरी का फेस-ऑफ हुआ, लेकिन मौजूदा FTW चैंपियन ने वहां से जाना ठीक समझा। पैरी ने कुछ देर बाद स्टील चेयर से दिग्गज रेसलर पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन RVD उससे बच निकले। दिग्गज रेसलर इससे पहले कोई अटैक कर पाते, तभी पैरी क्राउड के बीच से भाग निकले।

AEW Dynamite में RVD ने FTW चैंपियनशिप के लिए Jack Perry को चैलेंज किया

AEW में अपने डेब्यू सैगमेंट के बाद RVD ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट में जैक पैरी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जैक पैरी अपना मुंह बहुत चलाते हैं, इसी वजह से उन्होंने वापसी की है और वो जानते हैं कि टाइटल्स की लिगेसी कैसे बिल्ड की जाती है।

Ad

इसी इंटरव्यू में उन्होंने अगले हफ्ते जैक पैरी को FTW चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और Dynamite में आगे चलकर इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया। आपको बता दें कि RVD ने आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में लड़ा था, जहां उनकी भिड़ंत एक अन्य दिग्गज रेसलर राइनो से हुई, जहां उन्होंने पिन के जरिए जीत दर्ज की थी।

उनकी वापसी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनके AEW में इन-रिंग डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। आपको याद दिला दें कि पैरी को चैंपियन बने कुछ ही दिन हुए हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका टाइटल रन यादगार बनने से पहले ही RVD के हाथों समाप्त होने वाला है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications