Cody Rhodes: WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ (Eric Bischoff) का मानना है कि कोडी रोड्स (Cody Rhodes) उन बेहतरीन स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें फैंस ने प्रो रेसलिंग में कभी नहीं देखा है।
कोडी रोड्स अपने दिवंगत पिता और महान रेसलर डस्टी रोड्स के WWE में वर्ल्ड टाइटल जीतने के सपने को पूरा करने के लिए कंपनी में लौटे हैं। कोडी ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीता और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी। हालांकि WrestleMania 39 में वो रोमन रेंस को हरा नहीं पाए।
Ariel Helwani के शो पर एरिक बिशफ ने कोडी रोड्स के फ्यूचर को लेकर कहा,
मैंने रविवार की रात को देखा जब हम अपने बेटे के साथ टैम्पा आए, हमने डस्टी रोड्स की A&E जीवनी सीरीज देखी। अंडरडॉग और वापसी, वह डस्टी की कहानी थी। वो एक प्लम्बर के बेटे थे, टेक्सस में बड़े हुए और अपनी लड़ाई लड़ी, फिर एक बड़ा सुपरस्टार बन गए। लेकिन उन्हें WWE टाइटल कभी नहीं मिला और अब कोडी की बारी है।
मुझे लगता है कि हम जो देख रहे हैं वो टॉप पर पहुंचने की सवारी है। अगर मैं सही हूं तो ये प्रोफेशनल रेसलिंग में सबसे अच्छी चीजों में से एक होगी। अगर मैं गलत हुआ तो बहुत निराशा होगा।
WWE Money in the Bank 2023 में Cody Rhodes का होगा बड़ा मैच
कोडी रोड्स की राइवलरी ब्रॉक लैसनर के साथ चल रही है। दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं। Backlash में कोडी ने जीत हासिल की थी, वहीं WWE Night of Champions में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की थी। इसके बाद Raw के एपिसोड में कोडी ने लैसनर को ओपन चैलेंज दिया था। अब शायद तीसरा मुकाबला दोनों के बीच SummerSlam 2023 में होने की उम्मीद है। इससे पहले Money in the Bank 2023 में कोडी रोड्स का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ होगा। कोडी के लिए जरूर कंपनी ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा। आगे जाकर उनका रोमन रेंस के साथ रीमैच भी देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।