WWE में शॉन माइकल्स के 3 मैच जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे और 2 जिन्हें वो बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, केन और द अंडरटेकर
WWE दिग्गज शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, केन और द अंडरटेकर

#3 याद रखना चाहेंगे - SummerSlam 2002 - शॉन माइकल्स बनाम ट्रिपल एच - अनसैंक्शंड स्ट्रीट फाइट

Ad
youtube-cover
Ad

अगर आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखेंगे तो ये पाएंगे कि शॉन माइकल्स चार साल तक पीठ से जुड़ी चोट से जूझने के बाद वापस आए थे और उन्होंने ट्रिपल एच को ये सुझाव दिया कि क्यों ना वो दोनों मिलकर डीएक्स को फिर से सबके बीच लेकर आएं। ट्रिपल एच ने उनकी बात को मान लिया लेकिन ये सिर्फ उनको धोखा देने का एक तरीका था।

ट्रिपल एच ने उसी शो में शॉन माइकल्स को एक पैडिग्री दे दी और अगले कुछ हफ्तों तक वो माइकल्स पर अटैक करते रहे। मैच के लिए जब माइकल्स ने ट्रिपल एच को चैलेंज किया तो उनका ये कहना था कि शॉन इसके लिए तैयार नहीं हैं। एरिक बिशफ ने माइकल्स की बात को मानते हुए इन दोनों के बीच SummerSlam में एक अंसैंक्शंड स्ट्रीट फाइट को मंजूरी दे दी।

मैच के दौरान इन दोनों ने दोस्ती को आपस से दूर कर दिया और जिस तरह का एक्शन किया उसे एक्शन कम और विरोधी को बुरी मार देना कहते हैं। मैच का नाम अनसैंक्शंड स्ट्रीट फाइट था और इन्होंने एक दूसरे पर बेहद बुरा अटैक किया। मैच से पहले भी ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स को कमजोर बता रहे थे लेकिन माइकल्स ने मैच जीतकर उन्हें गलत साबित कर दिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications