WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने WWE को अल्टीमेटम दिया है कि अगर अगले 48 घंटे में कंपनी द्वारा उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया गया तो रॉयल रंबल में वो कोई स्पॉट खो देंगे। रॉयल रंबल अब काफी नजदीक है। बुकर टी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। पूर्व चैंपियन ने जिम की फोटो यहां पर पोस्ट की है। उन्होंने अपनी फिजिक यहां पर दिखाई है। इस पिक्चर को देख कर लग रहा है कि बुकर टी काफी अच्छे शेप में है। वो इस समय 54 साल के हैं। बुकर टी ने कैप्शन भी डाला और बताया कि वो रॉयल रंबल के लिए तैयार हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट हो सकते हैंStill in the gym. #RumbleReady pic.twitter.com/Q3mtp0Rsg1— Booker T. Huffman (@BookerT5x) January 14, 2020बुकर टी ने अब ये बता दिया है कि वो रॉयल रंबल में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। बुकर टी इस समय WWE बैकस्टेज में काम कर रहे हैं। साल 2011 में 40 मैन रॉयल रंबल में बुकर टी ने सरप्राइज एंट्री की थी। अब फैंस को वो ही याद आ रहा है। इस बार के रॉयल रंबल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। वैसे भी बुकर टी कई बार इंटरव्यू में अपनी वापसी की बात कह चुके हैं। अगर इस बार रॉयल रंबल में वो आते हैं तो ये फैंस के लिए बड़ी खबर होगी।