"मैं John Cena का फैन नहीं हूं"- WWE Hall of Famer ने दिग्गज को लेकर दिया बड़ा बयान

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार रहे हैं
जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार रहे हैं

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। वो करीब एक दशक तक कंपनी के फेस स्टार रहे हैं। उन्होंने WWE में लगभग हर बड़े टाइटल को जीता है। कई बड़े स्टार्स जॉन सीना के फैन हैं। हालांकि, हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long), जॉन सीना के बहुत बड़े फैन नहीं हैं।

जॉन सीना ने हाल ही में एलए नाइट की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों स्टार्स फ्यूचर में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। हालांकि, हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग इस मैच के फैन नहीं हैं। हाल ही में Road Trip After Hours पॉडकास्ट में उन्होंने इस मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जॉन सीना के बहुत बड़े फैन नहीं हैं। उन्होंने कहा,

"मैं आपसे इसे लेकर सीधा कह सकता हूं कि मैं जॉन सीना का फैन नहीं हूं। इस वजह से मुझे नहीं पता है। मुझे एलए नाइट पसंद हैं। मुझे लगता है कि उसके पास एक शानदार मौका है कि वो जॉन सीना जैसे किसी स्टार के साथ काम करें। मुझे ये भी नहीं पता है कि जॉन सीना एक बार फिर से रेसलिंग में वापसी करना चाहते हैं या नहीं। इसी वजह से मुझे ये आईडिया समझ में नहीं आया है। शायद ये मेरा काम भी नहीं है। इसी वजह से जो होगा, वो देखा जाएगा। अभी हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं।"

पार्ट-टाइमर के रूप में WWE में नज़र आ रहे हैं John Cena

जॉन सीना इस समय अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से वो अब एक पार्ट-टाइम स्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। 2021 के बाद से वो सिर्फ दो ही मैचों का हिस्सा बने हैं। वो आखिरी बार WrestleMania 39 में नज़र आए थे, जहां उनका सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी से हुआ था। इस मैच में जॉन सीना को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now