WWE WrestleMania में John Cena के ऐतिहासिक मैच को लेकर दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, जानकर आपको भी होगी हैरानी

john cena should lose wrestlemania 39
दिग्गज ने जॉन सीना के मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की

John Cena: WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की, जहां उनका रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ मैच बुक किया गया है। अब एक WWE हॉल ऑफ फेमर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जॉन को थ्योरी के खिलाफ हार मिलनी चाहिए।

Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर टेडी लॉन्ग ने कहा है कि John Cena इस इवेंट के बाद दोबारा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और उनके खिलाफ जीत थ्योरी को बहुत फायदा दिला सकती है। लॉन्ग ने कहा:

"मेरे हिसाब से ऑस्टिन थ्योरी को जॉन सीना पर जीत मिलनी चाहिए। वो इस इवेंट के बाद दोबारा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे, लेकिन थ्योरी यहीं रहने वाले हैं। मुझे लगता है कि जॉन के खिलाफ एक चौंकाने वाली जीत थ्योरी के करियर के लिए बहुत फायदेमंद रह सकती है।"
John Cena vs Austin Theory loading up? 👀 https://t.co/mGoykrO2eN

WWE दिग्गज को Raw में John Cena का प्रोमो अच्छा नहीं लगा

WWE में John Cena की वापसी से फैंस बहुत खुश दिखाई दिए, लेकिन कंपनी के पूर्व राइटर विंस रुसो को द चैम्प के प्रोमो में बड़ी गलती नज़र आई है। उन्होंने जॉन की उस बात पर आपत्ति जताई जब उन्होंने कहा था कि क्राउड के चीयर्स के दौरान नकली आवाज निकाली गई थी।

विंस रूसो ने कहा:

"मेरी नज़र में जॉन सीना का ये कहना कि क्राउड के चीयर्स के दौरान नकली आवाज निकाली गई थी, इससे कंपनी को नुकसान हुआ है। वो ऐसा कहकर दिखा रहे हैं कि लोग उन्हें बड़ा सुपरस्टार नहीं मानते। मुझे लगता है कि इस बात के कारण ऑस्टिन थ्योरी से अधिक कंपनी को नुकसान पहुंचा है। मैं सच कहूं तो वो रेसलिंग को केवल एक मज़ाक समझते हैं।"
There was no producer listed for the John Cena and Austin Theory segment on Monday's episode of #WWERaw.This likely means that the segment was left in the hands of Theory and Cena, with the idea being that Cena wouldn't need to be “produced.”- per @FightfulSelect https://t.co/GuvVvXhLFj

अब WrestleMania 39 के लिए जॉन सीना vs ऑस्टिन थ्योरी मैच ऑफिशियल हो चुका है, जिसमें उम्मीद की जा रही है कि द चैम्प अपनी लिगेसी थ्योरी के हाथों में सौंप सकते हैं। इसलिए फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक यादगार मैच की उम्मीद कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment