"उन्हें The Bloodline की स्टोरीलाइन में जरूर शामिल होना चाहिए"- WWE Hall of Famer ने दिग्गज को लेकर दिया बड़ा बयान

द ब्लडलाइन इस समय अलग हो गया है
द ब्लडलाइन इस समय अलग हो गया है

Rikishi: द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन को इस समय हर WWE फैन पसंद कर रहा है। इस स्टोरीलाइन पर सभी की निगाह टिकी हुई है। ऐसे में WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने कहा है कि WWE को इस स्टोरीलाइन में अब रिकिशी (Rikishi) को भी शामिल करना चाहिए, क्योंकि इससे ये स्टोरीलाइन और ज्यादा अच्छी हो जाएगी।

हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने Sportskeeda Wrestling के पॉडकास्ट The Wrestling Time Machine में हिस्सा लिया था। इस दौरान हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने कहा कि WWE को द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन के अगले अध्याय के लिए रिकिशी को शामिल करना चाहिए। इससे ये स्टोरीलाइन एक ही अलग स्तर पर चली जाएगी। उन्होंने कहा,

"उन्होंने (WWE) वहां पर कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन जब वो (द ब्लडलाइन) अलग-अलग हो, तो वो किसी बड़ी चीज़ की तरफ जाएं। मुझे लगता है कि एक चीज़ अभी भी वहां से गायब है। मुझे लगता है कि अभी उन्हें कुछ ऐसा करने की जरूरत है, जिसमें वो रिकिशी को शामिल कर सकें। जब आप रिकिशी को शामिल कर लेते हैं, तो आप इस ग्रुप को पूरी तरह अलग-अलग कर सकते हैं।"

आप नीचे टेडी लॉन्ग का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE Money in the Bank 2023 में Jey Uso ने The Bloodline के Roman Reigns को किया था पिन

Money in the Bank 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना टैग टीम मैच में द उसोज़ से हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में जे उसो ने सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस को पिन किया। 2019 के बाद जे उसो पहले स्टार हैं, जिन्होंने रोमन रेंस को पिन करके हराया है।

उनसे पहले बैरन कॉर्बिन ने रोमन रेंस को पिन करके पराजित किया था। खैर, Money in the Bank 2023 के बाद अब सभी की निगाह द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन पर टिक गई है। फैंस ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस मैच में हार के बाद रोमन रेंस किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now