WWE Hall of Famer ने 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, निधन से शोक में डूबा रेसलिंग जगत

..
WWE दिग्गज के निधन से सभी हैं निराश
WWE दिग्गज के निधन से सभी हैं निराश

WWE: WWE और फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है। WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर आयरन शेख (Iron Sheik) ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सभी को इसकी खबर दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल ऐप्टर (Bill Apter) ने दी थी। बाद में WWE ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी।

हॉल ऑफ फेमर आयरन शेख कंपनी के इतिहास के महान सुपरस्टार्स में से एक थे। 1983 के अंत में उन्होंने बॉब बैकलैंड को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद साल 1984 में Madison Square Garden पर हुए एक शो में शेख का हाई-प्रोफाइल मैच में सामना हल्क होगन से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था।

शो में होगन ने शेख हराया था। इसे हल्कमेनिया की शुरुआत माना जाता है। यह रेसलिंग के इतिहास का सबसे महान और प्रसिद्ध बेबीफेस रन था। इसके अलावा आयरन शेख ने निकोलाई वॉकॉफ के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। साल 2005 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

हाल ही में द आयरन शेख की फैमिली ने भी उनके निधन के खबर की पुष्टि की है। उन्होंने शेख के ट्विटर अकाउंट से एक दिल छू लेने वाले मैसेज के जरिए इस दुखद घटना को सभी के साथ साझा किया है। आयरन शेख के अचानक चले जाने से निश्चित ही फैंस शोक में डूबे हुए हैं। शेख को रिंग के बाहर भी सभी बहुत प्यार करते थे और करते रहेंगे। दिग्गज के अकाउंट से डाली गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,

"दिग्गज का हमेशा सम्मान करें"

जानिए WWE दिग्गज Iron Sheik के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

आयरन शेख का जन्म 15 मार्च 1942 को ईरान में हुआ था। वो WWE के इतिहास में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले एक मात्र ईरानी मूल के रेसलर थे। उन्होंने ईरान की आर्मी में भी अपनी सेवाएं दी थी। साल 1979 में आयरन शेख ने WWF (आज WWE) में डेब्यू किया था। शेख ने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया था। निश्चित ही WWE यूनिवर्स को इस महान दिग्गज की कमी खलेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now