WWE: WWE में पिछले कई महीनों से बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) की दुश्मनी चल रही है। स्ट्रेटस ने अब ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) के साथ टीम बना ली है और ये दोनों हील सुपरस्टार्स बैकी पर भारी पड़ती आई हैं। यहां तक कि स्टार्क ने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द मैन को हराया भी था। वहीं अब स्ट्रेटस ने बैकी को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है।WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच vs ज़ोई स्टार्क के मैच की कई तस्वीर शेयर की हैं और साथ ही अपनी दुश्मन को चेतावनी देते हुए लिखा:"ध्यान रखना, आप किस्से पंगा ले रही हैं। आपने खुद मेरी डॉमिनेंट पार्टनर ज़ोई स्टार्क के साथ मैच की मांग की थी। आपने मेरे चेहरे को क्षति पहुंचाई थी, लेकिन अब मैं आपके हौंसले को चकनाचूर करने वाली हूं। मुझे अब इस डिविजन को दोबारा बेहतर स्थिति में लाने पर ध्यान देना है।" View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब हॉल ऑफ फेमर ने द मैन को धोखा दिया था। Night of Champions में दोनों की सिंगल्स मैच में भिड़ंत हुई, जहां ज़ोई स्टार्क ने स्ट्रेटस का साथ देते हुए बैकी की हार में अहम भूमिका निभाई थी।WWE दिग्गज Vince Russo ने हाल ही में Becky Lynch के बयान पर सहमति जताईबैकी लिंच ने हाल ही में सेलिब्रिटीज़ के रेसलिंग में आने और बड़े सुपरस्टार्स को हराने के विषय पर चर्चा की। The Wrestling Outlaws पर विंस रूसो ने बैकी के सपोर्ट में कहा:"मैं कभी-कभी बैकी लिंच की आलोचना करता रहा हूं, लेकिन मैं सच कहूं तो उन्हें लेकर मुझे गुस्सा केवल इसलिए आया क्योंकि मुझे उनका कॉस्प्ले करते हुए अलग-अलग तरह की ड्रेस पहनना पसंद नहीं आ रहा था। मगर मुझे उनका वो बयान बहुत अच्छा लगा, जिसमें उन्होंने कहा, 'हमें नॉन-रेसलिंग लोगों को फुल-टाइम रेसलर्स के खिलाफ मजबूत नहीं दिखाना चाहिए। रोस्टर में रेसलर्स को स्टार्स की तरह दिखाया जाना चाहिए।' मैं उनके इस बयान को सुनकर बहुत खुश हुआ था।"WrestleTracker Women@wrestletrackerwVince Russo supports Becky Lynch’s opinion on celebrities#WWE #BeckyLynch3710Vince Russo supports Becky Lynch’s opinion on celebrities#WWE #BeckyLynch https://t.co/RoifBMaloRWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।