WWE हॉल ऑफ फेमर जैक " द स्नैक " रॉबर्ट्स ने ट्वीट करके स्पेशल मैसेज रैसलिंग गॉड्स को भेजा जिसमें सुझाव दिया है कि उनको एंटर ऑफ वर्ल्ड , ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़ना है। शराब और खराब लतों के साथ अपना लंबा जीवन गुजारने के बाद द स्नैक ने साल 2012 ने डामंड डाल्स पेज की मदद की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ ही हॉल ऑफ फेमर डीडीपी के लिए काफी काम किया और मदद की, ये दोनों ही दिग्गज रैसलिंग अपनी जिंदगी को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए काफी मेहनत की और उसमें कामयाब भी हुए। जिसके बाद उन्हें साल 2014 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। ऐसा नहीं है कि जैक कोई ब्रे वायट के बड़े सपोटर है , बल्कि वो उनके काम से खुश है और ब्रे वायट के साथ काम करना चाहते हैं। जैक ने बताया कि उन्होंने काफी सारे ब्रे वायट के लिए सोशल मीडिया पर संदेश भेजे हैं लेकिन इस बार उनके मन में ब्रे के खिलाफ मैच का आइडिया आया। देखा जाए तो इससे पहले जैक ब्रे के साथ उनके प्रोमो पर काम करना चाहते थे जिससे वो किरदार को ज्यादा अच्छा बना सके क्योंकि उनको लगता है कि ब्रे और वो एक समान है।
( रैसलिंग गॉड्स क्या आप मुझे ब्रे वायट के खिलाफ मैच गिफ्ट कर सकते हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं काफी मेहनत करुंगा) जैक के पास वैसे इन सबके लिए टाइम नहीं है क्योंकि अभी वो काफी बिजी है। उन्हें कुछ कॉमेडी शो में हिस्सा लेना है और साथ ही इंडिपेंडेंट इवेंट्स में भी शिरकत करनी है। देखा जाए तो जैक को अभी अपने सेहत और ताकत पर ध्यान देना चाहिए। ब्रे वायट एक अच्छे सुपरस्टार है जिनको फैंस पसंद करते हैं, जैसे जैक ने ब्रे के खिलाफ मैच की इच्छा जाहिर की है वैसे ही कई और दिग्गज भी ब्रे वायट के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।