रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए WWE ने एक बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) का मुकाबला इस पीपीवी में द मिज (The Miz) और मरीस के साथ होगा। ये जबरदस्त मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला अब फैंस को देखने को मिलेगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ये मुकाबला कंफर्म किया गया। WWE ने भी इस मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। WWE@WWEGRIT COUPLE vs. IT COUPLE@EdgeRatedR & @TheBethPhoenix take on @mikethemiz & @MaryseMizanin at the #RoyalRumble!wwe.com/shows/royalrum…8:59 AM · Jan 4, 20222549545GRIT COUPLE vs. IT COUPLE@EdgeRatedR & @TheBethPhoenix take on @mikethemiz & @MaryseMizanin at the #RoyalRumble!wwe.com/shows/royalrum… https://t.co/knvZb6BCmyWWE Day में ऐज ने द मिज को सिंगल मैच में हराया थाWWE Day 1 में द मिज और ऐज के बीच सिंगल मैच हुआ था। इस मैच में मिज की पत्नी मरीस ने बहुत दखलअंदाजी की। मैच का अंत भी रोचक रहा था। मरीस ने मिज के ऊपर रिंगसाइड से हमला कर दिया था। मिज ने इसके बाद अपनी फिनिशिंग मूव ऐज को दे दिया था। हालांकि ऐज ने पिन होने से अपने आप को बचा लिया था। इसके बाद WWE दिग्गज बेथ फीनिक्स ने वापसी कर मरीस की हालत खराब कर दी। इसका फायदा ऐज ने उठाया और मिज को स्पीयर मारकर मैच जीत लिया। Raw में इस हफ्ते द मिज और मरीस ने पहले एंट्री की। मिज और मरीस ने Day 1 में मिली हार के बारे में बात की। इसके बाद बेथ फीनिक्स और ऐज ने भी एंट्री की। ऐज ने मिज और मरीस की बेइज्जती करते हुए उन्हें मैच के लिए चुनौती दे दी। द मिज ने कुछ देर बाद उनकी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। हालांकि मिज के इस निर्णय से मरीस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आईं। बेथ फीनिक्स ने इस दौरान मरीस को डराने की कोशिश भी की। Royal Rumble 2020 में अंतिम बार रिंग में एक्शन में फीनिक्स नजर आईं थी। विमेंस रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री उन्होंने की थी। शायना बैजलर ने करीब 23 मिनट बाद उन्हें एलिमिनेट किया था। वापसी के बाद ऐज का भी WWE रन अच्छा चल रहा है। Royal Rumble 2022 में अब फैंस को एक तगड़ा मुकाबला इन सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिलेगा। WWE ने अभी तक मिज और ऐज की राइवलरी को भी शानदार अंदाज में बिल्ड किया है।