WWE का इस बार लाइव इवेंट हैम्पटन में हुआ। इस दौरान फैंस को कुल 7 मैच देखने को मिले लेकिन रोमन रेंस का मैच नही हुआ। सैथ रॉलिंस ने अपने खिताब को डिफेंड किया जबकि विमेंस चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिला। जबकि मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की टीम का मैच देखने को मिला। रोमन रेंस के करीबी दोस्त सैथ रॉलिंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया इस जौरान पूर्व चैंपियन फिन बैलर भी इस मुकाबले में शामिल थे। चलिए नजर डालते हैं हैम्पटन में हुए रॉ के लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणामों पर-
-मैट हार्डी-ब्रे वायट ने द रिवाइवल को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -नटालिया ने मिकी जेम्स को हराया। -ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज को मात दी। -सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में बॉबी रुड, इलायस और फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। -बैरन कॉर्बिन और द ऑथर्स ऑफ पेन ने नो वे जोस, ब्रीजांगो को हराया। -रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और बेली को मात दी। -लाइव इवेंट में फैंस को एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले की जोड़ी देखने को मिली। स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने केविन ओवंस और सैमी जेन को हराया।