मौजूदा समय में ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन के फैंस को निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार इस साल की शुरूआत में पुश पाने वाले पूर्व आईसी चैम्पियन ल्यूक हार्पर के लिए कोई प्लैन नहीं है, यही हाल उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर एरिक रोवन का भी है, जोकि हाल में चोट के बाद वापस आए थे। कुछ महीनों पहले तक यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि हार्पर को रैसलमेनिया में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के मौका मिल सकता था। हार्पर ने रॉयल रंबल से पहले वायट फैमिली को धोखा दिया, उस समय यह बात साफ नहीं थी कि रैंडी अॉर्टन का असली इरादा क्या था। हार्पर ने नंबर 1 कंटेडर के लिए एजे स्टाइल्स का सामना किया, लेकिन उस मैच को वो जीतने में कामयाब नहीं हुए। एरिक रोवन पिछले साल अक्टूबर में लगी चोट के बाद रैसलमेनिया 33 के बाद एक्शन में नज़र आए। स्मैकडाउन लाइव से ब्रे वायट, डीन एम्ब्रोज और द मिज के सुपरस्टार शेकअप का हिस्सा बनने के कारण, देखने वालों को लग रहा था कि ल्यूक हार्पर एक बड़े स्टार बनकर निकलेंगे।
हार्पर ने अपने काम किया, रैसलमेनिया तक वो मजबूत नज़र आ रहे थेे और उनके इनरिंग वर्क में सुधार भी देखने को मिला। हालांकि उसके बाद से ही हार्पर और रोवन कमजोर ही नज़र आए है। दोनों स्टार्स सिक्स पैक चैलेंज का हिस्सा बने थे, जिसमें रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल नंबर 1 कंटेंडर बने थे। लेकिन इस बात की आशंका कम ही है कि आने वाले समय में यह दोनों स्टार्स स्मैकडाउन लाइव में बड़ा नाम कमा पाएंगे। WWE के इतिहास को देखे, तो वो पहले भी वायट फैमिली के बिना वो इन दोनों को अच्छे से बुक नहीं कर पाए थे, तो इस बार भी चीजें कुछ अलग नज़र नहीं आ रही। स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी में इन दोनों की कोई भूमिका नज़र नहीं आ रही। हालांकि हार्पर को मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह मिल सकती है।