WWE द शील्ड के रीयूनियन को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही

सुपरस्टार शेकअप की वजह से रॉ और स्मैकडाउन की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। शेकअप की वजह से डीन एम्ब्रोज़, द मिज़-मरीस, ब्रे वायट, केविन ओवंस, सैमी जेन, शार्लेट जैसे सुपरस्टार्स के ब्रैंड बदल गए। शेकअप की वजह से द शील्ड के तीनों सदस्य डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस एक ही रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं, तीनों के तीनों अब रॉ में हैं। कई सारे रैसलिंग फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्हें द शील्ड का रीयूनियन जल्द ही देखने को मिल सकता है। WWE में द शील्ड के रीयूनियन की अफवाहें एक बार फिर से तेज़ हो गई है। IWNerd.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल WWE द शील्ड को साथ लाने पर विचार नहीं कर रही है। कंपनी का प्लान है कि रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो। ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि डीन एम्ब्रोज़ जल्द ही हील बनकर सैथ रॉलिंस के साथ नई स्टोरी शुरु कर सकते हैं। द शील्ड ने 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान डैब्यू कर रायबैक की पिटाई की थी। शुरुआत में द शील्ड को लाने की पीछे मकसद था कि WWE चैंपियन सीएम की मदद करें। लेकिन बाद में शील्ड की स्टोरीलाइन काफी अच्छी चल गई और तीनों सदस्यों ने एक-एक करके कई सारे सुपरस्टार्स की धुलाई की। 2013 के एक्सट्रीम रूल्स PPV में डीन एम्ब्रोज़ ने यूएस चैंपियनशिप जीती थी और यहीं सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस टैग टीम चैंपियन बने थे। 2014 में अलग होने के बाद तीनों स्टार्स का करियर शानदार रहा और तीनों ही वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे। फैंस द शील्ड को साथ देखने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं। सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में फैंस को शील्ड की थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी, जब मैच के दौरान रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने मिलकर एजे स्टाइल्स को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications