Cageside seats के मुताबिक WWE अब यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने के लिए कुल चार सुपरस्टार्स के नाम पर विचार कर रहा है। चैलेंज करने वालों की लिस्ट में कंपनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर को रखा है। ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार रॉ में तब देखा गया था जब उनके सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे लेकिन उस वक्त कुछ हुआ नहीं था जिसके बाद कहा जा रहा था इन दोनों का मैच पीपीवी रखा जाएगा लेकिन उसके बाद इसकी कोई घोषणा नहीं हुई। वहीं कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल शायद रैसलमेनिया 34 तक अपने पास रखेंगे और रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक का मैच रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है। जिससे साफ हो रहा है कि आने वाले वक्त और पीपीवी में ब्रॉक के खिलाफ इस टाइटल के लिए सुपरस्टार्स बदलते रहेंगे। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में फिन बैलर और सैथ रॉलिंस ने टाइटल के लिए अपनी इच्छा जाहिर की थी जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली ही टाइटल के लिए बोल चुके हैं। ऐसे में ग्रैंड स्टेज पर क्या होगा ये देखना रोमांचक होगा। फिलहाल इन चार सुपरस्टार्स में दो सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस पहले से चोटिल है और उनका जल्द रिंग में आने कही से भी सही नहीं लग रहा है, ऐसे में सिर्फ बैलर और सैथ रॉलिंस बचते है जिसको देखते हुए कंपनी स्ट्रोरीलाइन बना सकती हैं। कहा जा रहा है कि वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को मात देंगे और उसके बाद 9 जुलाई 2017 को होने वाले पीपीवी द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे। खैर, गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में मात देकर खिताब जीतने के बाद , ब्रॉक फैंस के सामने नहीं आए है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि जब भी ब्रॉक WWE एरिना में दस्तक दे तो उनका सुपलेक्स सिटी वाला खतरनाक अंदाज ही इन सभी सुपरस्टार्स के खिलाफ देखने को मिले। वैसे अगर स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का मैच टाइटल के लिए होता है तो ये मुकाबला काफी धमाकेदार होगा।