इस समय हर कोई रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर vs जॉन सीना के बीच मैच देखना चाहता है। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते हुई रॉ में जॉ प्रोमो जॉन सीना ने दिया उससे यह ही लग रहा है कि WWE साल के सबसे बड़े पीपीवी में इस मैच को कराने की ओर कदम बढ़ा रही है। अंडरटेकर ने पिछले साल हुए रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बाद रिंग के अंदर अपनी हैट, कोट और ग्लव्स को वैसे ही छोड़ दिया था। उसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद डैडमैन को दोबारा रिंग में नहीं देखा जा सकेगा। हालांकि उसके बाद इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषण नहीं हुई कि अंडरटेकर अब रिटायर हो गए हैं या नहीं। पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के बाद रैसलमेनिया 34 के लिए अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच की बुकिंग को शुरू किया जाएगा। इस हफ्ते रॉ में जॉन सीना ने अपने प्रोमो के दौरान कहा कि उनके लिए रैसलमेनिया को हैडलाइन करना कितना जरूरी है और कैसे इसका WWE सुपरस्टार की जिंदगी में एक रोल होता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रैसलमेनिया किसी लैजेंड को भी वापस लेकर आ सकता है। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना ने जो प्रोमो दिया है, उसके जरिए वो रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच की ओर इशारा कर रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले अभी रॉ का एक एपिसोड आना बाकी है और देखना होगा कि WWE इस मैच को किस तरह से बुक करती है और क्या फैंस की इच्छा पूरी हो पाएगी। निश्चित ही जिस तरह से इस मैच को लेकर अफवाहें लगातार देखने को मिल रही है, उसको देखते हुए फैंस को एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी के खत्म होने का ज्यादा इंतजार है, ताकि इस ड्रीम मैच को देखा जा सके।