PWStream के अनुसार WWE पूर्व सुपरस्टार्स से रॉयल रंबल 2017 में आने के लिए चर्चा कर रहा है। इसी लिस्ट में WWE ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन कर्ट एंगल से बात की है।
रैसल जोन के मुताबिक कर्ट एंगल शायद साल 2017 में पूरी तरह से WWE टीवी पर दिख सकते हैं। जो एक सरप्राइज रिटर्न के तौर पर दिख सकता है। अपने हाल ही के इंटरव्यू में एंगल ने कहा कि वो WWE में आने के लिए तैयार है, लेकिन 2017 में उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। एंगल ने WWE का साथ साल 2006 में छोड़ा था, जिसके बारे में जब एंगल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि खराब सेहत के कारण उन्होंने ये फैसला लिया था। हालांकि एंगल TNA और न्यू जापान प्रो रैसलिंग में लड़ते रहे। WWE के फैंस कर्ट एंगल को लंबे समय से वापस देखना चाहते थे, ताजा हालातों को देखते हुए लगता है कि फैंस की उम्मीदें पूरी होने वाली। एंगल की फिजिकल कंडिशन ज्यादा अच्छी नहीं है क्योंकि पिछले कुछ सालों से एंगल की कई बार नेक सर्जरी हुई है। ऐसे में देखना होगा कि अगर एंगल रॉयल रंबल में वापसी करते है तो उन्हें क्या रोल मिलता है। एंगल की वापसी होती है तो वो न्यू एरा के सुपरस्टार्स, जैसे सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, केविन ओवंस, और पिन बैलर के खिलाफ मैच खेेलेंगे। शायद उन्हेें अपने पूर्व TNA मेंबर एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी रिंग में मौका मिले।