पिछले कुछ महीनों से ये अफवाहें सामने आ रही थी कि WWE ने रॉयल रंबल के लिए एक ड्रीम मैच
ब्रॉक लैसनर और
फिन बैलर का लाइन अप किया हैं। लेकिन केजसाइट शीट्स की नई रिपोर्ट के अनुसार, ये मैचकार्ड में ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा। यानि की इन दोनों का मैच कैंसल भी हो सकता हैं। वैसे जिस हिसाब से फिन बैलर को बिल्ड किया जा रहा है उससे फैंंस को उम्मीद है कि ये मैच होगा।
फिन बैलर की बुकिंग हमेशा सवाों में रही हैं। लेकिन उनके मैच काफी शानदार होते हैं। टीएलसी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ उनके मैच को कोई नहीं भूल सकता हैं। ये इस साल का सबसे शानदार मैच था। लेकिन इसके बाद अगले रॉ में WWE ने उनका मुकाबला केन से करा दिया। जहां हार का सामना करना पड़ा। इस बात को लेकर WWE यूनिवर्स पूरी तरह कंफ्यूज हो गया।
केजसाइट शीट्स में अफवाहें ये सामने आ रही है कि फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर का मैच शायद ही रॉयल रंबल में हेडिंग बन सकता हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि," WWE ने ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर का मैच कराने का आइडिया लिया है लेकिन ये शायद जल्द ही बुक हो सकता हैं और इसे रॉयल रंबल तक नहीं ले जा सकते हैं"।
केन ने तीन चोकस्लैम फिन बैलर को मारे थे। जिसके बाद ये बात सामने आ रही है कि WWE उन्हें पूरी तरह से बिल्ड करना चाहता है ताकि वो लैसनर के सामने मजूबत हो कर जाएं। तो इससे इनके मैच की उम्मीद थोड़ा जागती हैं।
हालांकि इसकी पूरी जानकारी नहीं है कि फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर का मैच रॉयल रंबल में होगा या नहीं। फिलहाल तो ब्रॉक लैसनर के नए प्रतिद्वंदी WWE चैंपियन जिंदर महल हैं। इनका मैच सर्वाइवर सीरीज में होगा। ये चैंपियन VS चैंपियन मैच होगा। और उधर फिन बैलर टीम रॉ में शामिल हो सकते हैं। और इसके बाद उनकी फ्यूड ब्रे वायट के साथ जारी रह सकती हैंं। ब्रे वायट का सर्वाइवर सीरीज से पहले आना काफी मुश्किल लग रहा हैं।
Published 28 Oct 2017, 15:46 IST