Triple H को हुआ कोरोना, WWE Raw से गायब होने के बाद मौजूदा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा?

Pankaj
WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज ट्रिपल एच को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Triple H: कुछ महीने पहले WWE की जिम्मेदारी ट्रिपल एच (Triple H) ने संभाली थी। हेड ऑफ क्रिएटिव बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि वो शो में मौजूद नहीं थे। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते ट्रिपल मौजूद नहीं थे। NXT के शो में भी वो मौजूद नहीं रहेंगे। PWInsider ने अब ट्रिपल एच को लेकर बड़ी बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच कोविड पॉजिटिव पाए गए है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रिपल एच आराम कर रहे हैं और शायद इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड या फिर अगले हफ्ते WWE Raw के शो में वो वापसी कर लेंगे। कोविड होने के बाद भी ट्रिपल एच इस समय कंपनी में मौजूद राइटर और प्रोड्यूसर के साथ टच में है। उनकी अनुपस्थिति में Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा।

WWE हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में ट्रिपल एच ने अभी तक अच्छा काम किया

WWE में इस समय हेड ऑफ क्रिएटिव की भूमिका ट्रिपल एच निभा रहे हैं। जब तक उनका टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता है तब तक वो वापसी नहीं कर पाएंगे। इस समय कंपनी में जो भी चल रहा है उन सभी का अंतिम फैसला ट्रिपल एच ही लेते हैं। अब देखना होगा कि ट्रिपल एच फिट होकर कब वापसी करेंगे।

D-Generation X is ready for the season premiere of #WWERaw 🤣🤣🤣 https://t.co/OaphaBPMCs

विंस मैकमैहन के रिटायरमेंट के बाद से ट्रिपल एच ने अभी तक शानदार काम किया है। फैंस उनके काम से बहुत प्रभावित हुए। हाल ही में Extreme Rules इवेंट हुआ था। ये शो बहुत ही जबरदस्त रहा और फैंस ने जमकर तारीफ की। इसके बाद Raw के एपिसोड ने तो तहलका मचा दिया था। फैंस को बहुत सरप्राइज इस शो में देखने को मिले थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रिपल एच की बहुत तारीफ की।

ट्रिपल एच के काम करने का तरीका थोड़ा अलग दिख रहा है। पिछले साल कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था लेकिन ट्रिपल एच अब उन्हें वापस ले आए। इसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट का है। आगे भी उनसे ऐसे ही शानदार काम की उम्मीद होगी।

Awesome to see @PostMalone rock @TheGarden…Nothing quite like it. https://t.co/IgQrGQErRI

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment