औसत दर्जे के पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के बाद रॉ एक बार फिर रविवार (भारतीय समयानुसार सोमवार) को बॉस्टन अपने अगले पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल के साथ धमाकेदार वापसी करने की कोशिश करेगी।
इस पे-पर-व्यू पर तीन हैल इन ए सैल मैच होने वाले हैं, जिसमें से पहली बार महिलाओं के लिए हैल इन ए सैल मैच आयोजित किये जा रहे हैं। कागज पर मैच अच्छा दिखाई दे रहा है, लेकिन ख़राब बुकिंग इसे बिगाड़ कर रख सकती है। (जैसा क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर हुआ)
इसके उल्ट WWE ख़राब बुकिंग की भरपाई करने के लिए मैच का अंत चौंकाते हुए कर सकती है। चाहे वो वर्ल्ड ख़िताब जीत हो, रानी का उसके सिंहासन पर वापस लौटना हो या किसी के दोस्ती का अंत हो।
ये रहे हैल इन ए सैल पर होने लायक 7 चौंकानेवाले नतीजे:
#7 ट्रिपल एच की वापसी दोबारा
जैसे क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर अफवाह थी, उसी तरह इस बार फिर अफवाहें हैं कि ट्रिपल एच दोबारा वापसी कर सकते हैं।
इस बार ये बात पक्की है कि स्टील केज में ओवन्स और रॉलिन्स के फिउड के बाद इसका नतीजा ज़रूर निकेलगा। लेकिन हम WWE को जानते हैं और भले ही वे केज में हों, कोई भी साफ़ तौर पर नहीं जीत सकता।
अगर यहाँ पर जीत केविन ओवन्स की करवानी है तो मैच का अच्छा अंत, ट्रिपल एच की वापसी से होगा। वे एक बार फिर KO की मदद के लिए आएंगे। ओवन्स इसके बाद आगे बढ़ जाएंगे और HHH और सैथ रॉलिन्स सर्वाइवर सीरीज पर अपना मामला सुलझाएंगे।
क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की तरह इस बार फिर वही फीकी बुकिंग नहीं होनी चाहिए, जिसमें जेरिको दखल देकर ओवन्स को जीतने में मदद करेंगे। बल्कि यहाँ पर द गेम के दखल से दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इससे सैथ रॉलिन्स एक बार फिर ट्रिपल एच के कारण हारेंगे और आगे उन दोनों के बीच फिउड बढ़ेगा, जिसका हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
इसलिए ट्रिपल एच की वापसी में और ज्यादा देर न करते हुए WWE को उनकी एंट्री हैल इन ए सैल पर करनी चाहिए। जहाँ पर वापसी उनकी वजह से सैथ रॉलिन्स खिताब हारें और फिर इनका दिलचस्प फिउड आगे बढे।
#6 शेमस और सिजेरो टैग टीम ख़िताब जीत लेते हैं
द न्यू डे टैग टीम ख़िताब के 478 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ही सिजेरो और शेमस के जीत की सम्भावना भी कम होते जा रही है। भले ही रॉ के पिछले एपिसोड पर चैंपियंस को साफ़ तौर से हराने के बावजूद भी रविवार को इन दोनों के जीत की संभावना सबसे कम है।
लेकिन कैसा रहेगा अगर अगर वे सभी बाधाओं को पार कर के ख़िताब जीतने में सफल हो गए तो?
जी हाँ, अगर WWE इतने करीब आकर भी न्यू डे को रिकॉर्ड तोड़ने से रोक दे तो उनसे मूूर्ख और कोई नहीं होगा। लेकिन जहाँ दूसरे मैचों में खिताब बदले नहीं जा रहे, इसलिए क्रिएटिव टीम के पास विकल्पों की कमी हो जाएगी।
अगर WWE चाहे तो हैल इन ए सैल पर थोड़ा बदलाव हो, जिसे दर्शक पसंद करें और सभी सिंगल विजेता अपना ख़िताब बचा लें तो वे सिजेरो और शेमस को टैग टीम चैंपियन बनवा सकते हैं।
#5 ब्रायन केंड्रिक का क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतना
WWE की लगातार कोशिशों की बावजूद भी क्रूज़रवेट डिवीज़न ने वैसी कामयाबी हासिल नहीं की जैसे शुरू में उससे अपेक्षा की गयी होगी। इसमें किरदारों की बढ़ोतरी में आई कमी ने दर्शकों को उनका ध्यान कहीं और मोड़ने पर मजबूर कर दिया है।
यहाँ तक कि क्रूज़रवेट चैंपियन टीजे पर्किन्स को भी क्लीन-कट बेबीफेस दिखाए जाने का नुकसान हुआ है। दर्शक हमेशा ऐसे किरदार को नकार देते हैं, हालांकि उनमे बढ़ोतरी हुई है। फिर भी इसे झकझोरने की ज़रूरत है और ये काम इस डिवीज़न के सबसे अनुभवी रैसलर ब्रायन केंड्रिक कर सकते हैं।
केंड्रिक के इरादे साफ़ हैं और उनकी जीत शायद डिवीज़न में नई जान फूंक दे। चाहे वे चैंपियन तीन महीनों के लिए रहे या फिर एक। हैल इन ए शैल पर पर्किन्स को हराकर वे क्रूज़रवेट डिवीज़न को चौंका कर भारी बदलाव ला सकते हैं।
#4 रुसेव US चैंपियनशिप जीत जाएं
इस लिस्ट की सूची में से इस नतीजे की सबसे कम संभावना हैं। रुसेव का रोमन रेन्स को हराकर ख़िताब वापिस पाना, ये हर रेन्स विरोधी का सपना है। लेकिन शायद ऐसा न हों क्योंकि हम जानते है WWE 'द गाए' में कितना भरोसा करती है।
मिडकार्ड में भी रेन्स को सुपरमैन की तरह दिखाया जा रहा है और हमेशा वे रुसेव पर हावी रहे हैं। लेकिन WWE में कुछ भी हो सकता है। रुसेव रोमन रेन्स के खलाफ हैल इन ए शैल पर अपना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बचाने में भी कामयाब हो सकते हैं।
कैसे? रेन्स मुख्य रॉस्टर से करीब दो महीनों से दूर हैं और WWE उन्हें वापस लाना चाहती है क्योंकि उन्हें भी रैसलमेनिया के लिए तैयारी करनी है।
हालांकि रेन्स को मुख्य रोस्टर में वापसी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन वे काफी लम्बे समय से अपने पास रखा ख़िताब रुसेव के हाथों हारकर मुख्य रॉस्टर और जा सकते हैं। WWE की ये चाल कारगर होगी या नहीं, वो तो समय बताएगा लेकिन इसकी सम्भावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
क्या हम रुसेव को US ख़िताब एक बार दोबारा जीतते हुए देख सकते हैं? और रेन्स किसी और के साथ फिउड करने मुख्य रॉस्टर में बढ़ जाएंगे। ऐसा एक बार फिर रेन्स के लिए मुख्य रॉस्टर में पुश जल्दबाज़ी होगी, लेकिन रुसेव का रविवार को हैल इन ए शैल पर खिताब जीतना चौंकानेवाली बात होगी।
#3 शार्लेट वापिस विमेंस चैंपियन बनेंगी
रैसलिंग इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए हैल इन ए शैल मैच हो रहा है। इसलिए इसमें हिस्सा ले रही महिलाएं इतिहास रचते हुए अपनी दुश्मनी मिटाने की कोशिश करेगी।
हालांकि यहाँ पर की स्तिथि समरस्लैम की तरह ही है, जहाँ पर साशा बैंक्स अपना खिताब बचा सकती हैं, लेकिन दर्शकों को उसकी उम्मीद होगी, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की हो।
अगर WWE हैल इन ए सैल पर महिलाओं के शो को सबसे अच्छा शो बनाना चाहे तो वे तीन बार की चैंपियन शार्लेट को यहाँ पर जीत दिला सकती है। क्योंकि हर बार खिताब बदलते हैं और इससे मैच का स्तर भी बढ़ेगा।
वैसे इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच पर इस तरह के चौंकानेवाले नतीजों से ये मैच ऐतिहासिक और यादगार बन जाएगा।
दोनों के पहले की सिंगल फाइट और तीन बार की चैंपियन शार्लेट का यहाँ वापस ख़िताब जीतने से मैच का अच्छा होना सुनिश्चित है।
#2 क्रिस जेरिको का केविन ओवन्स पर टर्न होना
क्रिस जेरिको हील के रूप में बहुत ही कामयाब रहे हैं। लेकिन हाल ही में दर्शकों का उनके लिए रिएक्शन और केविन ओवन्स के साथ उनका फिउड देखकर ये कहा जा सकता है कि उनका बेबीफेस टर्न हो सकता है।
ऐसा कब होगा इसका निर्णय WWE करेगी, लेकिन अभी दर्शकों को केवल इंतज़ार करना है और देखना है कि क्या जेरिको का टर्न होता है या नहीं। अगर जेरिको को ओवन्स पर टर्न करवाना ही है तो ऐसा करने के लिए हैल इन ए सैल बहुत अच्छा मंच है।
अगर WWE इस टर्न को रविवार को करवाना चाहती है तो उनके पास इसके लिए अच्छी स्तिथि है। जेरिको किसी तरह शैल में घुसने में कामयाब हो जाते और सभी को लगता कि वे वहां पर ओवन्स को ख़िताब जीतवाने में मदद करने आएं हैं। लेकिन इसके उल्ट वे ओवन्स पर कोडब्रेकर से हमला करते हैं और सैथ रॉलिन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में मदद करते।
इसके बाद रॉलिन्स अपनी दुश्मनी आगे किसी और के साथ बढ़ाते और सर्वाइवर सीरीज पर ओवन्स और जेरिको अपना मामला सुलझाते। हैल इन ए शैल पर जेरिको का बेबी फेस करवाना WWE के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
#1 सैथ रॉलिन्स यूनिवर्सल ख़िताब जीतते हैं
अगर ऐसा हुआ तो ये जेरिको का ओवन्स पर टर्न से भी बड़ी चौंकानेवाली बात होगी। अभी अभी बेबीफेस बने रॉलिन्स का इतने जल्दी ख़िताब जीतना और ओवन्स का ख़िताब हारने, की किसी ने कल्पना नहीं की होगी।
रॉलिन्स को हाल ही में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और WWE उन्हें रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ नहीं उतारना चाहती। इसलिए इस रविवार को रॉलिन्स के यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
वापसी के बाद से रॉलिन्स को एक बड़े खिताब की ज़रूरत है और हैल इन ए शैल पर वे इस कमी को पूरा कर सकते हैं।
यहाँ पर रॉलिन्स के चाहनेवालों के बीच भेदभाव हो सकता है, लेकिन उनका यूनिवर्सल चैंपियन बनना काफी चौंकानेवाली बात होगी। खासकर शो के अंत में जेरिको के ओवन्स पर टर्न होने के साथ।
अगर WWE हैल इन ए शैल को क्लैश ऑफ़ चैंपियंस (या फिर नो मर्सी) से ज्यादा अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें इसमें थोड़े चौंकानेवाले नतीजे डालने की ज़रूरत है।