रैसलिंग इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए हैल इन ए शैल मैच हो रहा है। इसलिए इसमें हिस्सा ले रही महिलाएं इतिहास रचते हुए अपनी दुश्मनी मिटाने की कोशिश करेगी। हालांकि यहाँ पर की स्तिथि समरस्लैम की तरह ही है, जहाँ पर साशा बैंक्स अपना खिताब बचा सकती हैं, लेकिन दर्शकों को उसकी उम्मीद होगी, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की हो। अगर WWE हैल इन ए सैल पर महिलाओं के शो को सबसे अच्छा शो बनाना चाहे तो वे तीन बार की चैंपियन शार्लेट को यहाँ पर जीत दिला सकती है। क्योंकि हर बार खिताब बदलते हैं और इससे मैच का स्तर भी बढ़ेगा। वैसे इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन महिलाओं के पहले हैल इन ए शैल मैच पर इस तरह के चौंकानेवाले नतीजों से ये मैच ऐतिहासिक और यादगार बन जाएगा। दोनों के पहले की सिंगल फाइट और तीन बार की चैंपियन शार्लेट का यहाँ वापस ख़िताब जीतने से मैच का अच्छा होना सुनिश्चित है।