WWE Hell in a Cell: सभी मैचों के परिणाम की भविष्यवाणी और उनका विश्लेषण

newdaysheamius-1477721428-800

इस रविवार (भारतीय समयानुसार सोमवार) WWE फैंस के बीच आएगा रॉ का पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल और सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ के पास स्मैकडाउन से आगे निकलने का यह अच्छा मौका है। फैंस की तरफ से शो के लिए दोनों पॉजीटिव और नेगेटिव रिएक्शन मिले है, जोकि एक अच्छा साइन है। साशा बैंक्स और शार्लेट का मैच जोकि हैल इन ए सैल के अंदर होना है, उसको लेकर सबसे ज्यादा उत्साह है। लेकिन फैंस दूसरी चीजों के लिए भी उत्साहित है। हालांकि जिस तरह WWE ट्रिपल मेन इवेंट को पुश कर रहा है, उससे WWE फैंस नाराज भी है। इन सब चीजों को अलग कर दिया जाए, तो रैसलिंग फैंस इस इवेंट से एंटरटेन ही होंगे और इसके असफल होने के चांस बहुत ही कम हैं। आइए नज़र डालते है इस पे-पर-व्यू में होने वाले मैचों पर और उनके विश्लेषण पर। 1- न्यू डे vs शेमस और सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) यह एक ऐसा मैच है, जिसके ऊपर ट्रिपल मेन इवेंट की वजह से किसी का ध्यान इसके ऊपर नहीं गया। न्यू डे जोकि रिकॉर्ड टाइम के लिए टैग टीम चैम्पियन है और इस रविवार को वो सिजेरो और शेमस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, जिनमें अब तक तालमेल की कमी दिखी है। सिजेरो और शेमस दो ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें कि नई दिशा के साथ एक टीम बनाकर स्टोरीलाइन में लाया गया है। सिजेरो और शेमस के हारने से अच्छा होगा, इस मैच में वो चैम्पियन बने। अनुमान- सिजेरो और शेमस की जीत 2- सैड्रिक एलेक्जेंडर, लिंस डोराडो और सिन कारा vs टोनी नीस, ड्र्यू गुलक और अरिया डेवारी cruiserweighs-1477721353-800 WWE की क्रूजवेट डिवीजन अभी इतना अच्छा नहीं कर पा रही है, जितना की शुरुआत में कर रही थी। WWE में इस डिवीजन की वापसी देखना अच्छा था और WWE ने इसके साथ काम भी अच्छा किया। यहाँ जो सबसे बड़ी प्रॉबलम सामने आ रही है कि WWE यूनिवर्स क्रूजवेट डिवीजन को ज्यादा जानते नहीं है। अगर आप किरदारों से वाकिफ ना हो, तो आपको कहानी समझाना मुश्किल हो सकता है। हाँ, फैंस अगर मैच पर नज़र डाले, तो निश्चित ही वो काफी एंजॉय कर सकते है। लेकिन WWE अपने फैंस को अलग तरह से ट्रीट करती है। बहुत ही कम फैंस है, जोकि मैच को एंजॉय करते है, बाकी फैंस को एक अच्छी स्टोरीलाइन चाहिए होती है। इस मैच में कोई भी जीते क्या फर्क पड़ता है। अनुमान- सैड्रिक एलेक्जेंडर, लिंस डोराडो और सिन कारा 3 - बेली vs डैना ब्रूक danabayley-1477721385-800 बेली और डैना ब्रूक की वजह से ही रॉ की विमेन्स डिवीजन में हमें दूसरी कहानी देखने को मिल रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। WWE ने बेबीफेस बेली को हील डैना ब्रूक के ऊपर रखा है। लेकिन अब वक़्त है कि डैना ब्रूक को स्ट्रॉंग बुकिंग दी जाए और इसलिए इसका नुकसान बेली को हैल इन ए सैल में उठाना पड़ सकता है। बेली के लिए हैल इन ए सैल के बाद टाइटल सीन में आना मुश्किल है। WWE उन्हें सर्वाइवर सीरीज के लिए बचा कर रख सकती है। इससे डैना के जीतने के चांस बढ़ जाते है। अनुमान: डैना ब्रूक की जीत 4- एंजो अमोरे और बिग कैस vs कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज enzocasskarl-1477721412-800 एंजो अमोरे और बिग कैस को जो पुश मिल रहा था, उसपर WWE ने रैसलमेनिया तक बचा कर रख लिया है। बेली और डैना ब्रूक के मैच की तरह इस मैच का असर भी चैंपियनशिप पर नहीं पड़ेगा। इसके पीछे का कारण यह दोनों टीमें सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेंगे। एंजो और कैस को उनका बड़ा मौका अगले साल मिलने वाला है, तो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को यह मौका दे सकती है। एजे स्टाइल्स के स्मैकडाउन में जाने के बाद से उन्हें कुछ ज्यादा बड़ा मौका नहीं मिला है और उन्हें हैल इन ए सैल में जीत की सख्त जरूरत है। अनुमान: कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज की जीत 5- ब्रायन कैंड्रिक vs टीजे पर्किन्स (क्रूजवेट चैंपियनशिप) kendrickperkins-1477721612-800 जैसा की हमने पहले बताया था कि WWE का क्रूजवेट डिवीजन इतना नहीं चल पा रहा है, लेकिन इस बीच टीजे पर्किन्स और ब्रायन कैंड्रिक की कहानी काफी चमक बटोर रही है। ब्रायन कैंड्रिक ने खासकर WWE रोस्टर में काफी नाम कमाया है। पर्किन्स एक अच्छे चैम्पियन रहे है और बैकस्टेज उनके खिलाफ काफी हीट है और जब तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल जाता, वो ही चैम्पियन रहेंगे। WWE पर्किन्स पर ही अपना दाव चल सकती है, लेकिन केंद्रीक का मैच जीतना उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन अभी इस चीज के लिए सही समय नहीं आया है। अनुमान- टीजे पर्किन्स की जीत 6- रोमन रेंस vs रुसेव (यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप) rusevroman-1477721665-800 ट्रिपल मेन इवेंट में से सबसे पहले हम बात करेंगे रोमन रेंस vs रुसेव के मैच का और इस मैच के सफल होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। रोमन रेंस के यूएस चैम्पियन बनने के बाद से ही यूएस चैंपियनशिप एक बार फिर फ्रेम में आ गई है और अब वो इसे हैल इन ए सैल के अंदर डिफेंड करेंगे। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स की वजह से ही इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी और यहाँ तक कि अब तक के हुए हैल इन ए सैल मैच में से यह सबसे फिसिकल मैच हो सकता है। रेंस इस मैच के लिए फेवरेट है और WWE उनसे अभी टाइटल नहीं छीनने वाली है। लेकिन उसी वक़्त बुल्गेरियन ब्रूट को हारने के बावजूद भी स्ट्रॉंग बुकिंग मिली है और उन्हें अगली स्टोरीलाइन में बड़ा मौका मिल सकता है। अनुमान- रोमन रेंस की जीत 7- केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) owensrollins2-1477721805-800 केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस के मैच से बहुत उम्मीदें है, खासकर जिस तरह WWE इस मैच को खत्म करने वाली है। बाकी दो हैल इन ए सैल मैच की तरह इस मैच में बहुत कुछ हो सकता है। क्रिस जेरिको इस स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभाएंगे और यह काफी हैरान करने वाला होगा, अगर वो मैच में दखल न दें तो। एक और नाम जो इस मैच में दखल दें सकता है, वो है ट्रिपल एच। हंटर को अभी भी रॉलिंस के खिलाफ जाने का जवाब देना बाकी है और हैल इन ए सैल में ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस का शोडाउन भी देखने को मिल सकता है। इस बात से कोई मतलब नहीं है कि WWE इस मैच को किस तरह बुक करती है, लेकिन केविन ओवंस चैंपियनशिप को रिटेन करने वाले है और सैथ रॉलिंस को ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की जरूरत नहीं है। अनुमान: केविन ओवंस की जीत 8- साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर (रॉ विमेन्स चैंपियनशिप) charlottesasha-1477721828-800 इस बात से कोई मतलब नहीं है कि हैल इन सैल का अंत किस तरह होता है, लेकिन हैल इन ए सैल का एक ही मेन इवेंट होगा और फैंस की तरफ से वो मैच साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर का मैच है। हैल इन ए सैल के अंदर होने वाला यह पहला विमेन्स मैच है और इसे अच्छे से बुक भी किया गया है। साशा बैंक्स और शार्लेट ने पहले भी बड़े मौकों पर डिलीवर किया है और उनके करियर के लिए यह बड़ा मौका है। फैंस यह देखना चाहेंगे कि यह दोनों सैल के अंदर किस तरह का प्रदर्शन करते है। दोनों ही काफी स्मार्ट है और अब इस मैच से सबको काफी उम्मीदें भी है। साशा इस हालात में बेबीफेस है और शार्लेट भी इतिहास का हिस्सा बनने वाली है। इस मैच से इन दोनों को काफी कुछ बदलने वाला है और यह मैच यादगार बनने वाला है। इस मैच में टाइटल बदलना मुश्किल है और इस मैच के खत्म होने के बाद नाया जैक्स का आने की भी अफवाह है। अनुमान- साशा बैंक्स की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications