Ad
WWE की क्रूजवेट डिवीजन अभी इतना अच्छा नहीं कर पा रही है, जितना की शुरुआत में कर रही थी। WWE में इस डिवीजन की वापसी देखना अच्छा था और WWE ने इसके साथ काम भी अच्छा किया। यहाँ जो सबसे बड़ी प्रॉबलम सामने आ रही है कि WWE यूनिवर्स क्रूजवेट डिवीजन को ज्यादा जानते नहीं है। अगर आप किरदारों से वाकिफ ना हो, तो आपको कहानी समझाना मुश्किल हो सकता है। हाँ, फैंस अगर मैच पर नज़र डाले, तो निश्चित ही वो काफी एंजॉय कर सकते है। लेकिन WWE अपने फैंस को अलग तरह से ट्रीट करती है। बहुत ही कम फैंस है, जोकि मैच को एंजॉय करते है, बाकी फैंस को एक अच्छी स्टोरीलाइन चाहिए होती है। इस मैच में कोई भी जीते क्या फर्क पड़ता है। अनुमान- सैड्रिक एलेक्जेंडर, लिंस डोराडो और सिन कारा
Edited by Staff Editor