Ad
बेली और डैना ब्रूक की वजह से ही रॉ की विमेन्स डिवीजन में हमें दूसरी कहानी देखने को मिल रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। WWE ने बेबीफेस बेली को हील डैना ब्रूक के ऊपर रखा है। लेकिन अब वक़्त है कि डैना ब्रूक को स्ट्रॉंग बुकिंग दी जाए और इसलिए इसका नुकसान बेली को हैल इन ए सैल में उठाना पड़ सकता है। बेली के लिए हैल इन ए सैल के बाद टाइटल सीन में आना मुश्किल है। WWE उन्हें सर्वाइवर सीरीज के लिए बचा कर रख सकती है। इससे डैना के जीतने के चांस बढ़ जाते है। अनुमान: डैना ब्रूक की जीत
Edited by Staff Editor