Ad
एंजो अमोरे और बिग कैस को जो पुश मिल रहा था, उसपर WWE ने रैसलमेनिया तक बचा कर रख लिया है। बेली और डैना ब्रूक के मैच की तरह इस मैच का असर भी चैंपियनशिप पर नहीं पड़ेगा। इसके पीछे का कारण यह दोनों टीमें सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेंगे। एंजो और कैस को उनका बड़ा मौका अगले साल मिलने वाला है, तो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को यह मौका दे सकती है। एजे स्टाइल्स के स्मैकडाउन में जाने के बाद से उन्हें कुछ ज्यादा बड़ा मौका नहीं मिला है और उन्हें हैल इन ए सैल में जीत की सख्त जरूरत है। अनुमान: कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज की जीत
Edited by Staff Editor