Ad
ट्रिपल मेन इवेंट में से सबसे पहले हम बात करेंगे रोमन रेंस vs रुसेव के मैच का और इस मैच के सफल होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। रोमन रेंस के यूएस चैम्पियन बनने के बाद से ही यूएस चैंपियनशिप एक बार फिर फ्रेम में आ गई है और अब वो इसे हैल इन ए सैल के अंदर डिफेंड करेंगे। इस मैच में शामिल सुपरस्टार्स की वजह से ही इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी और यहाँ तक कि अब तक के हुए हैल इन ए सैल मैच में से यह सबसे फिसिकल मैच हो सकता है। रेंस इस मैच के लिए फेवरेट है और WWE उनसे अभी टाइटल नहीं छीनने वाली है। लेकिन उसी वक़्त बुल्गेरियन ब्रूट को हारने के बावजूद भी स्ट्रॉंग बुकिंग मिली है और उन्हें अगली स्टोरीलाइन में बड़ा मौका मिल सकता है। अनुमान- रोमन रेंस की जीत
Edited by Staff Editor