केविन ओवंस vs सैथ रॉलिंस के मैच से बहुत उम्मीदें है, खासकर जिस तरह WWE इस मैच को खत्म करने वाली है। बाकी दो हैल इन ए सैल मैच की तरह इस मैच में बहुत कुछ हो सकता है। क्रिस जेरिको इस स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभाएंगे और यह काफी हैरान करने वाला होगा, अगर वो मैच में दखल न दें तो। एक और नाम जो इस मैच में दखल दें सकता है, वो है ट्रिपल एच। हंटर को अभी भी रॉलिंस के खिलाफ जाने का जवाब देना बाकी है और हैल इन ए सैल में ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस का शोडाउन भी देखने को मिल सकता है। इस बात से कोई मतलब नहीं है कि WWE इस मैच को किस तरह बुक करती है, लेकिन केविन ओवंस चैंपियनशिप को रिटेन करने वाले है और सैथ रॉलिंस को ट्रिपल एच के खिलाफ मैच के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की जरूरत नहीं है। अनुमान: केविन ओवंस की जीत