इस बात से कोई मतलब नहीं है कि हैल इन सैल का अंत किस तरह होता है, लेकिन हैल इन ए सैल का एक ही मेन इवेंट होगा और फैंस की तरफ से वो मैच साशा बैंक्स vs शार्लेट फ्लेयर का मैच है। हैल इन ए सैल के अंदर होने वाला यह पहला विमेन्स मैच है और इसे अच्छे से बुक भी किया गया है। साशा बैंक्स और शार्लेट ने पहले भी बड़े मौकों पर डिलीवर किया है और उनके करियर के लिए यह बड़ा मौका है। फैंस यह देखना चाहेंगे कि यह दोनों सैल के अंदर किस तरह का प्रदर्शन करते है। दोनों ही काफी स्मार्ट है और अब इस मैच से सबको काफी उम्मीदें भी है। साशा इस हालात में बेबीफेस है और शार्लेट भी इतिहास का हिस्सा बनने वाली है। इस मैच से इन दोनों को काफी कुछ बदलने वाला है और यह मैच यादगार बनने वाला है। इस मैच में टाइटल बदलना मुश्किल है और इस मैच के खत्म होने के बाद नाया जैक्स का आने की भी अफवाह है। अनुमान- साशा बैंक्स की जीत लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता