5 संभावित तरीके जिनसे Hell in a Cell पर द न्यू डे vs द उसोज के मैच का अंत हो सकता है

64d1c-1507199972-800

WWE स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सैल में अब दो दिन बाकी है और WWE ने कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की आधिकारिक घोषणा कर चुका है। हैल इन ए सैल पीपीवी पर हमें कई दिलचस्प मैच देखने को मिलेंगे। स्मैकडाउन के इस पीपीवी पर हमें कई टाइटल के नए चैंपियन देखने को मिलेंगे। इस पीपीवी पर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच होगा, जिसमें द न्यू डे के सामने द उसोज नज़र आएंगे। द न्यू डे वर्तमान में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या द न्यू डे अपने टाइटल का बचाव कर पाएंगे या फिर द उसोज नए चैंपियन बन कर सामने आएंगे। इसी कड़ी में हम हैल इन सैल पर द न्यू डे बनाम द उसोज के मैच मैच खत्म होने के संभावित तरीके लेकर आए हैं।

Ad

द ऑथर ऑफ पेन का डेब्यू

द ऑथर ऑफ पेन टैग टीम के मेन रोस्टर में जल्द ही डेब्यू कर सकती है क्योंकि NXT में अब उनके लिए कुछ भी नहीं बचा है, और अब समय आ गया है कि मेन रोस्टर पर सभी अकोम और रेजर को जानें। उनके टैग टीम टैलेंट को देखते हुए उनके लिए स्मैकडाउन सबसे अच्छी जगह हो सकती है।

हमारे ख्याल से इस मैच में द ऑथर ऑफ पेन को WWE हैल इन ए सेल 2017 पर टैग टीम चैंपियनशिप में आना चाहिए और द न्यू डे को हराकर WWE यूनिवर्स को संदेश देते हुए मेन रोस्टर पर एक शानदार शुरुआत करनी चाहिए।
Ad

डबल टर्न

76bcb-1507200027-800

WWE ने यह दिखाया है कि वह डबल टर्न को अच्छी तरह से पेश कर सकता है। अगर बात करें पिछले 15 साल की तो हमनें ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के मैच दौरान डबल टर्न देखा था, जबकि हाल ही में एंजो अमोरे और नेविल के बीच डबल टर्न देखने को मिला। हमारे ख्याल से पहले द न्यू डे टैग टीम, द उसोज के ऊपर भारी पड़े, लेकिन इसके बाद द उसोज मैच पर पकड़ बना ले, लेकिन आखिर में बिग ई दखल दें और अपनी टीम द न्यू डे को जीत दिलाएं।

मैच ड्रा हो जाए

fcd2b-1507200060-800

आप इन दोनों टैग टीम के बीच फिउड कैसे खत्म कर सकते हैं, और वह भी इस स्थति में की दोनों ही टीमें टॉप पर आने के योग्य हैं। एक संभावना है कि दोनों के बीच होने वाली फिउड ड्रॉ हो जाए, जिसका मतलब द न्यू डे टाइटल रिटेन कर लेंगे। स्मैकडाउन लाइव के इस पीपीवी पर होने वाले सभी मैचों के अलावा टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे बनाम द उसोज का मैच काफी शानदार होने वाला है। हमारे ख्याल से यह मैच दोनों टैग टीम के लिए फिउड को लंबा खींचने के लिए अच्छा तरीका है।

द उसोज की जीत

dd7fb-1507199930-800

हमनें काफी बार देखा है कि पीपीवी पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप पर नए चैंपियन का नाम सामने आता है। हमारे ख्याल से इस मैच में न्यू डे के जीत हासिल करने के लिए अनुमान लगाना गलत नहीं होगा। लेकिन हमारे ख्याल से यहां पर कुछ चौंकाने वाले नजीता देखने को मिल सकता है। द उसोज हील के रुप में काफी शानदार लग रहे हैं, ऐसे में हम उनको एक बार फिर से स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बनते देख सकते हैं।

द न्यू डे टाइटल का सफलता पूर्व बचाव करेंगे

782b2-1507199900-800

इस मैच में इस बात की संभावना सबसे अधिक है कि स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मैच में द न्यू डे जीत हासिल कर टाइटल का सफलता पूर्वक बचाव करेंगे। हमारे ख्याल से WWE भी इस मैच द न्यू की जीत देखना चाहेगा। लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications