डबल टर्न
WWE ने यह दिखाया है कि वह डबल टर्न को अच्छी तरह से पेश कर सकता है। अगर बात करें पिछले 15 साल की तो हमनें ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के मैच दौरान डबल टर्न देखा था, जबकि हाल ही में एंजो अमोरे और नेविल के बीच डबल टर्न देखने को मिला। हमारे ख्याल से पहले द न्यू डे टैग टीम, द उसोज के ऊपर भारी पड़े, लेकिन इसके बाद द उसोज मैच पर पकड़ बना ले, लेकिन आखिर में बिग ई दखल दें और अपनी टीम द न्यू डे को जीत दिलाएं।
Edited by Staff Editor