मैच ड्रा हो जाए
आप इन दोनों टैग टीम के बीच फिउड कैसे खत्म कर सकते हैं, और वह भी इस स्थति में की दोनों ही टीमें टॉप पर आने के योग्य हैं। एक संभावना है कि दोनों के बीच होने वाली फिउड ड्रॉ हो जाए, जिसका मतलब द न्यू डे टाइटल रिटेन कर लेंगे। स्मैकडाउन लाइव के इस पीपीवी पर होने वाले सभी मैचों के अलावा टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द न्यू डे बनाम द उसोज का मैच काफी शानदार होने वाला है। हमारे ख्याल से यह मैच दोनों टैग टीम के लिए फिउड को लंबा खींचने के लिए अच्छा तरीका है।
Edited by Staff Editor