WWE जिस तरह से इस हैल इन ए सैल पीपीवी को पेश करने की कोशिश कर रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी इस साल के सबसे शानदार पीपीवी में से एक होगा। जैसा आप सब जानते हैं कि हैल इन ए सैल पीपीवी में अब बस दो दिन का ही समय बचा है, ऐसे में इस पीपीवी के बारे में बात करने के लिए इससे अच्छा समय नहीं होगा।
WWE ने इस पीपीवी के लिए ऐसा मैच कार्ड तैयार किया है जो इस पीपीवी को शानदार बनाने में मदद करेगा, लेकिन हमारे ख्याल से कुछ ऐसी भी चीजें है जिनको इस पीपीवी पर जरुर होना चाहिए, जिससे इस पीपीवी को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। इसी कड़ी में हम उन 5 चीजों की बात करते हैं, जो हैल इन ए सैल पीपीवी पर जरुर होनी चाहिए।
ब्रीजांगो पर अटैक करने वाले का खुलासा होना चाहिए
1 / 5
NEXT