बिना किसी बाहरी मदद के जिंदर महल की जीत
Ad
पिछले कुछ महीनों से जिंदर महल स्मैकडाउन में टॉप पर हैं। जिंदर कुछ महीनों से WWE चैंपियन भी हैं और कई मौकों पर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव भी कर चुके हैं। लेकिन हर बार जिंदर महल की जीत में सिंह ब्रदर्स का हाथ रहता है, ऐसे में यह जरुरी है कि हैल इन ए सैल पर WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और नाकामुरा के बीच होने वाले मैच में जिंदर बिना किसी मदद के जीत हासिल करें।
Edited by Staff Editor