WWE Hell in a Cell 2017: पीपीवी में हुए सभी मैचों की रेटिंग

16-20-03-47e10-1507528924-500

WWE हैल इन ए सैल 2017 PPV सभी की उम्मीदों पर खरा उतरा और हमे कई यादगार लम्हें देखने मिले। हालांकि कुछ मैच के नतीजों पर सवाल खड़े होते हैं लेकिन पूरी तरह से शो दिलचस्प दिखाई दिया। पे पर व्यू का आंकलन करने के लिए हम सभी मैचों को रेट करेंगे और देखेंगे कि कौन सा मैच सबसे अच्छा रहा। ये रही हैल इन ए सैल 2017 PPV की मैचकार्ड रेटिंग:

Ad

#1) द हाइप ब्रोस बनाम चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन

शो के किक ऑफ शो में अच्छा टैग टीम मैच देखने मिला जहां शेल्टन बेंजामिन और चैड गैबल ने मिलकर हाइप ब्रोस को हराकर मैच अपने नाम किया। ये जीत थोड़ी हैरान करने वाली रही।

रेटिंग - 5/10

#2) द न्यू डे (C) बनाम द उसोज़ (स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप)

youtube-cover
Ad

मेन कार्ड मैच की शुरुआत हैल इन ए सैल मैच से हुई। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैंपियन द न्यू डे की भिड़ंत द उसोज़ से हुई। दोनों ने मिलकर हमे बेहतरीन मैच दिया और इसमें भरपूर एक्शन देखने मिला। जिम्मी और जे ने अंत मे जीत दर्ज करते हुए पांचवी बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।

रेटिंग - 9/10

#3) रैंडी ऑर्टन बनाम रूसेव

16-20-39-40aa9-1507528552-500

रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को हैल इन ए सैल पे पर व्यू पर हरा दिया। ये बेहद की कमज़ोर मैच साबित हुआ और इसके नतीजे से हमे निराशा हुई। RKO से ऑर्टन ने रूसेव को हराया।

रेटिंग - 5/10

#4) एजे स्टाइल्स (C) बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम टाय डिलिंजर (WWE US चैंपियनशिप मैच)

16-21-21-3fe71-1507528850-500

आखिरकार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में बदलाव देखने मिला। इस मैच में टाय डिलिंजर को जोड़ते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया था और इसकी बुकिंग अच्छी थी। तीनों रैसलर्स ने मिलकर अच्छा मैच लड़ा और सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कॉर्बिन को मैच जीतते देख खुशी हुई और अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें मिलने वाला पुश जो रुक गया था वो वापस उन्हें मिल जाएगा।

रेटिंग - 8/10

#5) नटालिया (C) बनाम शार्लेट (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover
Ad

इस मैच में हमे अच्छी रैसलिंग देखने मिली लेकिन जैसे मैच का अंत हुआ उसे सभी को निराशा हुई। इस मैच से हमे कुछ और नतीजे की उम्मीद थी लेकिन वैसा हो नहीं पाया। मेरे जैसे कई दर्शक चाहते थे कि शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियन बने। लेकिन आज रात भी ऐसा नहीं हो पाया। आज की रात ये करने का सुनहरा मौका WWE ने गंवा दिया।

रेटिंग - 7/10

#6) जिंदर महल (C) बनाम शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover
Ad

इस मैच को हम शो के खराब मैचों में गिन रहे हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुए मैच ने हमे निराश किया। दोनों रैसलर्स के बीच कोई भी रिंग कैमिस्ट्री नहीं है और जिंदर महल, नाकामुरा के स्तर की बराबरी करने में नाकामयाब दिखाई दिए। अंत मे किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल का WWE करियर बीच हवा में झूलता रहा और जिंदर महल ने अपना ख़िताब बचाते हुए जीत दर्ज की।

रेटिंग - 4/10

#7) बॉबी रुड बनाम डॉल्फ ज़िगलर

अब हम बात रात के सबसे खराब मैच की करते हैं। बॉबी रुड बनाम डॉल्फ ज़िगलर का मैच किसी को भी सुलाने लायक था। मैच काफी धीमा रहा और रुड पर कई बार हमले किये गए। इसमें रुड के जीत से खुशी हुई लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने हमें निराश किया। अजीब से रोल अप की मदद से द ग्लोरियस वन ने शो ऑफ को हरा दिया लेकिन फिर ज़िगलर ने उनपर पीछे से हमला कर दिया। स्मैकडाउन लाइव के इस स्टार का पे पर व्यू डेब्यू इतना खास नहीं हो पाया।

रेटिंग - 3/10

#8) शेन मैकमैहन बनाम केविन ओवन्स

16-22-24-6c29f-1507529540-500

अंत मे समय आया शो के मेन इवेंट और रात के सबसे चर्चित मैच का। इस हैल इन ए सैल मैच का स्तर रात के पहले हैल इन ए सैल जैसा ही था लेकिन शो के अंत मे जो हुआ उसने दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर किया। शेन मैकमैहन को हमने वापस सैल के ऊपर से छलांग लगाते देखा तो वहीं सैमी जेन ने सही मौके पर अपना टर्न दिखाया। बेहतरीन शो का अंत करने का ये सही ढंग था।

रेटिंग - 9.5/10

लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications