#4) एजे स्टाइल्स (C) बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम टाय डिलिंजर (WWE US चैंपियनशिप मैच)
Ad
आखिरकार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में बदलाव देखने मिला। इस मैच में टाय डिलिंजर को जोड़ते हुए ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया था और इसकी बुकिंग अच्छी थी। तीनों रैसलर्स ने मिलकर अच्छा मैच लड़ा और सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कॉर्बिन को मैच जीतते देख खुशी हुई और अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें मिलने वाला पुश जो रुक गया था वो वापस उन्हें मिल जाएगा।
रेटिंग - 8/10
Edited by Staff Editor