#7) बॉबी रुड बनाम डॉल्फ ज़िगलर
Ad
अब हम बात रात के सबसे खराब मैच की करते हैं। बॉबी रुड बनाम डॉल्फ ज़िगलर का मैच किसी को भी सुलाने लायक था। मैच काफी धीमा रहा और रुड पर कई बार हमले किये गए। इसमें रुड के जीत से खुशी हुई लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने हमें निराश किया। अजीब से रोल अप की मदद से द ग्लोरियस वन ने शो ऑफ को हरा दिया लेकिन फिर ज़िगलर ने उनपर पीछे से हमला कर दिया। स्मैकडाउन लाइव के इस स्टार का पे पर व्यू डेब्यू इतना खास नहीं हो पाया।
रेटिंग - 3/10
Edited by Staff Editor