इस साल का WWE हैल इन ए सैल 16 सितंबर को सैन एंटोनियो, टेक्सास में होगा। अब तक इस सैल में कुल 38 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से 19 मुकाबले पिछले 10 सालों में ही हुए हैं। साल 2009 से ये पीपीवी हर साल नज़र आ रहा है और कई बार एक से ज्यादा मुकाबले हैल इन ए सैल में दिख जाते हैं। इस समय काफी सारी दुश्मनियां तैयार हो रही हैं और हमें इस स्टील स्ट्रक्चर में कई सुपरस्टार्स आपस में लड़ते दिख सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 मुकाबलों के बारे में जो इस साल हैल इन ए सैल में हो सकते हैं।
#5 द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके दो साथी
ऐसा काफी कम होता है कि WWE एक ही पीपीवी में किसी रैसलर से दो मुकाबले करवाए लेकिन सम्भावना है कि रोमन रेंस के साथ इस बार ऐसा होते हुए दिखेगा। 18 महीनों तक एक फुल-टाइम यूनिवर्सल चैंपियन ना होने के बाद WWE इस टाइटल को अगले पे-पर-व्यू में शायद डिफेंड ना कराए। इस हफ्ते के रॉ में हमें "द हाउंड्स ऑफ जस्टिस" और "द मॉन्स्टर अमंग मेन" का टकराव देखने को मिला और इसके चलते हैल इन ए सैल में एक सिक्स-मैन टैग टीम मैच दिख सकता है।
#4 शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच
समरस्लैम में शार्लेट और बैकी के साथ मिलकर कार्मेला ने अपने करियर का सबसे शानदार मुकाबला दिया। हालांकि, अगले हफ्ते कार्मेला को टाइटल के लिए री-मैच जरूर मिलेगा लेकिन ऐसा लगता है कि WWE उन्हें सिर्फ टाइटल पिक्चर से दूर करने की कोशिश कर रहा है। अब ऐसे में सिर्फ बैकी लिंच बचती हैं जिन्होंने समरस्लैम में शार्लेट पर हमला किया था ताकि इनके बीच हैल इन ए सैल पीपीवी में एक मैच हो सके।
#3 जैफ हार्डी बनाम रैंडी ऑर्टन
काफी समय तक फेस रैसलर रहे रैंडी ऑर्टन एक्सट्रीम रूल्स में एक हील के तौर पर वापस आए जहां उन्होंने जैफ हार्डी पर हमला किया। उसके बाद से ही ऑर्टन स्मैकडाउन के फेस रैसलर्स को तबाह करने में लगे हुए हैं और इसकी शुरुआत जैफ हार्डी से हुई जिनपर ऑर्टन पिछले 1 महीने में 3 बार हमला कर चुके हैं। अगर इनकी दुश्मनी पिछले साल शुरू होती तब हमें हैल इन ए सैल में इनका मुकाबला जरूर दिखता लेकिन इस साल शायद ऐसा ना हो। हालांकि अगर ऐसा होता है तो फैंस निराश नहीं होंगे।
#2 यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच
काफी लंबे समय के बाद रॉ को दोबारा एक फुल-टाइम यूनिवर्सल चैंपियन मिला है और यह चौंकाने वाला नहीं होगा अगर अगले महीने रोमन रेंस हैल इन ए सैल में लड़ते हुए दिखें। अनुमान लगाए गए हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का सामना इस पीपीवी में हो सकता है लेकिन इसकी संभावना कम है क्योंकि इससे मनी इन द बैंक किसी काम का नहीं लगेगा। हो सकता है कि बैरन कॉर्बिन अगले हफ्ते इनके अगले विरोधी का नाम घोषित कर दें।
#1 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
समरस्लैम में इन दोनों के बीच की दुश्मनी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई जब समोआ जो ने स्टाइल्स की पत्नी और बेटी को कहा कि वह उनके नए पिता बन सकते हैं। इस कारण स्टाइल्स ने जो को स्टील चेयर से मारा और वह डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते मैच हार गए। जो ने पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में एक बार फिर WWE चैंपियन पर हमला किया। अब WWE जल्द ही इन दोनों का मैच हैल इन ए सैल में करवाने का फैसला ले सकता है। लेखक- डैनी हार्ट; अनुवादक- आरती शर्मा